मोहन ढाकले/बुरहानपुर. कार से शॉपिंग करने जाने वालों की सबसे बड़ी टेंशन बाजार में कार पार्क करने की होती है. कई बार तो कार पार्क करने को लेकर विवाद की स्थिति भी खड़ी हो जाती है. ऐसी ही समस्याएं बुरहानपुर में भी आती है. लेकिन अब नगर निगम और यातायात विभाग की ओर से एक बड़ा सुधार किया जा रहा है.
बुरहानपुर के कमल टॉकीज क्षेत्र में यदि खरीदी करने के लिए फोर व्हीलर से पहुंच रहे हैं तो अब वाहन पार्क करने की टेंशन नहीं होगी. यहां दो जगह पर बनी फोर व्हीलर पार्किंग में वाहन खड़ा कर सकते हैं. ये पार्किंग फ्री है. जिला प्रशासन की ओर से यह नवाचार किया गया है. कमल टॉकीज चौराहे और शासकीय सावित्रीबाई फुले कन्या शाला के पास पार्किंग बनाई गई है.
यातायात थाना प्रभारी ने दी जानकारी
यातायात थाना प्रभारी हंस कुमार झंझोरे ने बताया कि नगर निगम और यातायात विभाग ने संयुक्त रूप से बाजार में खरीदी करने आने वाले लोगों को पार्किंग व्यवस्था मिले, इसके लिए नवाचार किया है. कमल टॉकीज क्षेत्र में फोर व्हीलर पार्किंग बनाई गई है. दूसरी पार्किंग शासकीय सावित्रीबाई फुले कन्या शाला के पास बनाई है. यहां पर व्यवस्थित तरीके से यदि कोई भी व्यक्ति फोर व्हीलर पार्क करता है तो उससे शुल्क नहीं लिया जाएगा. यदि गलत तरीके से रोड पर फोर व्हीलर वाहन खड़ा किया तो चालानी कार्रवाई की जाएगी.
आम लोगों को हो सुविधा
बाजार में खरीदी करने आने वाले आम लोगों की सुविधा के लिए नगर निगम और यातायात विभाग की ओर से नवाचार किया गया है. जिस स्थान पर पार्किंग बनाई गई है, अभी तक उस स्थान पर दुकानदार और हाथ ठेला लगाने वाले लोग अतिक्रमण कर व्यवसाय कर रहे थे.
.
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 17:35 IST