ओम प्रकाश निरंजन / कोडरमा.आने वाले कुछ दिनों में पेड़ अब शुद्ध हवा के साथ आपको मुफ्त में बिजली भी देंगे, दरअसल झारखंड सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग शहरी क्षेत्र में पर्यावरण को संतुलित रखने के उद्देश्य से अधिक से अधिक पौधा रोपण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए यह योजना लाई है.
कोडरमा के वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज सिंह ने लोकल 18 से कहा कि शहरी क्षेत्र में पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने प्रति वृक्ष 5 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है. यह योजना शहरी क्षेत्र के लिए लागू की गई है और इसे लेकर भी अधिसूचना वन विभाग के पास पहुंच गया है. योजना का लाभ पहुंचाने के लिए व्यापक तौर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. प्रति पेड़ 5 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए वन विभाग, नगर निकाय और बिजली विभाग के लिए संयुक्त कार्ययोजना तैयार की गई है.
नगर निकाय में करना होगा आवेदन
वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए फरवरी माह तक नगर निकाय में आवेदन जमा करना होगा. वित्तीय वर्ष में लगाए गए पेड़ों की गणना नगर निकाय करेगा और इसकी सूची वन विभाग को सौंपी जाएगी. वन विभाग पेड़ों की सूची के आधार पर इसकी मॉनिटरिंग करेगी और पेड़ों की लंबाई चौड़ाई मापने के बाद इस योजना के योग्य लाभुकों की सूची बिजली विभाग को सौंपेगी, जिसके बाद इसका लाभ सीधे शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को मिल पाएगा.
20 सेंटीमीटर होना चाहिए पेड़ की न्यूनतम गोलाई
उन्होंने बताया कि पेड़ों को अपने आवासीय परिसर के अलावे शहरी क्षेत्र के खाली पड़े भू-भाग पर लगाया जा सकता है. इसके लिए पेड़ों की गोलाई 20 सेंटीमीटर से ज्यादा होनी चाहिए. वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने बताया कि आमतौर पर ग्रामीण इलाके जंगल से धिरे होते हैं, लेकिन शहरी क्षेत्र में घनी आबादी के कारण वनों का घनत्व धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. ऐसे में लोगों कोपौधरोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
.
Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 15:42 IST