उधव कृष्ण/पटना:- आपने यारियां फिल्म का ब्लू है पानी-पानी सॉन्ग तो सुना ही होगा. हनी सिंह द्वारा गाया गया ये गीत साउथ अफ्रीका के केपटाउन बीच पर सूट हुआ था. हालांकि इस सॉन्ग के बाद युवाओं में वाटर स्पोर्ट्स को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. यही कारण है कि बिहार के लोग भी गोवा जाकर पानी में एडवेंचर बोट राइड के साथ पैरा ग्लाइडिंग का आनंद उठाते थे. लेकिन अब बिहार की राजधानी पटना के दीघा घाट पर भी वाटर स्पोर्ट्स शुरू हो चुका है. ड्रीम वर्ल्ड वाटर स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट के सीईओ डॉ. आशुतोष अस्थाना बताते हैं कि पटना के दीघा घाट पर वाटर एडवेंचर की शुरुआत की गई है. बिहार टूरिज्म डिपार्टमेंट के सहयोग से शुरू हुई इस वाटर स्पोर्ट्स का क्रेज लोगों में भी खूब देखने को मिल रहा है. बिहार के विभिन्न जिलों से लोग पटना के दीघा (पर्यटन घाट) पहुंच रहे हैं.
जान लीजिए बोट राइड की टाइमिंग.
डॉ. आशुतोष अस्थाना बताते हैं कि प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक यह सुविधा पर्यटकों को दी जा रही है. यहां तीन तरह के मोटर बोट हैं, जिसका अलग-अलग रेट है. 10 सीटर वाले के लिए प्रति व्यक्ति 200 रुपए रखा गया है, 8 सीटर वाले मोटर बोट का किराया 250 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है. वहीं सबसे स्पीड और थ्रिल देने वाले जेट अटैक मोटर बोट का किराया प्रति व्यक्ति 500 रुपए रखा गया है. हालांकि ज्यादातर लोग जेट अटैक पर सवार होकर गंगा की लहरों में धूम मचाते नजर आ रहे हैं.
डॉ. अस्थाना आगे बताते हैं कि यहां वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता है. यहां पर राष्ट्रीय स्तर के कुछ तैराक भी रखे गए हैं. इसके अलावा जो भी मोटर बोट पर सवार होते हैं, उन्हें आवश्यक रूप से लाइफ जैकेट पहनाया जाता है. बताते चलें कि ये लाइफ जैकेट 120 किलो तक का भार झेल सकता है और इसे पहनने वाले लोग 36 घंटे बिना डूबे हुए पानी में फ्लोट कर सकते हैं.
नोट:- बिहार का यह युवक कर चुका है 5000 से अधिक शवों का पोस्टमार्टम, सरकार से नहीं मिलता मेहनताना
लोग पैरा सेलिंग की कर रहे मांग
डॉ. अस्थाना बताते हैं कि यहां आने वाले लोग एडवेंचर बोटिंग के साथ बोट पैरा सेलिंग और जेट अटैक के साथ जेट स्की की भी मांग कर रहें हैं. हालांकि अभी बिहार टूरिज्म डिपार्टमेंट के अधिकारियों की ओर से इसे हरी झंडी नहीं मिल पाई है. अस्थाना की मानें, तो बिहार के लोगों के साथ उन्हें भी सरकार की हामी भरने का बेसब्री से इंतजार है.
.
Tags: Adventure sport, Bihar News, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 13:13 IST