प्रयागराज6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चर्च, मिशनरी स्कूलों की जमीनो को अब नहीं बिकने दिया जाएगा। डॉयोसिस ऑफ लखनऊ इसके लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार है। यह बातें डॉयोसिस ऑफ लखनऊ के बिशप मॉरिस एडगर दान ने इसाबेला दान पब्लिक स्कूल के उद्घाटन के दौरान कहीं।बिशप दान ने फीता काटकर स्कूल की शुरुआत कर कहा कि बंद पड़े स्कूल को खोलना एक सकारात्मक प्रयास है। इससे ना सिर्फ़ ईसाई जाति बल्कि अन्य धर्मों के बच्चों में शिक्षा का स्तर ऊंचा किया जा सकेगा। स्वर्गीय ईशाबेला दान भूतपूर्व फर्स्ट लेडीज डायसिसऑफ लखनऊ की स्मृति में यह स्कूल खोला गया है। काटजू रोड स्थित सेंट जॉन्स चर्च परिसर में इस स्कूल की फिर से शुरआत हुई है। इस मौके पर पादरी प्रवीन मैसी ने प्रार्थना कराई। प्रभु यीशु के गुणगान वाले गीत गाए गए। स्कूल के प्रबंधक संजीत लाल और नवनियुक्त हेड मास्टर सुशांत मल ने सभी का स्वागत किया।
युवाओं को मिलेगा रोजगार राकेश छत्री ने बताया कि उनकी टीम ने