गुलशन कश्यप/जमुई: रेलवे ने नवादा स्टेशन पर एक और ट्रेन के ठहराव की मंजूरी देकर रेल यात्रियों के लिए बड़ी घोषणा की है. इसका फायदा जसीडीह, झाझा, किउल रेलखंड पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के साथ-साथ नवादा, गया, सासाराम जाने वाले रेल यात्रियों को भी मिलेगा. इस ट्रेन के ठहराव को लेकर रेलवे ने नोटिस जारी किया है. जिसके बाद अब यह ट्रेन नवादा रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी.
रेलवे ने इस ट्रेन के ठहराव को दी मंजूरी
दरअसल, रेलवे ने गाड़ी संख्या-11427 जसीडीह-पुणे स्पेशल एक्सप्रेस के नवादा स्टेशन पर ठहराव की घोषणा की है. यह ट्रेन जसीडीह से खुलकर झाझा, किउल, नवादा, गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, जबलपुर, इटारसी, भुसावल के रास्ते करीब 2000 किलोमीटर की यात्रा कर पुणे तक जाती है. इस ट्रेन के नवादा में ठहराव से रेल यात्रियों को लाभ मिल सकेगा.
जानें क्या होगी इस ट्रेन की टाइमिंग
हाजीपुर जोन के मुख्य संपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस डाउन में नवादा स्टेशन पर सुबह 10:55 बजे पहुंचेगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद 10:57 बजे अगले स्टेशन के लिए रवाना हो जाएगी. जबकि अप में यह ट्रेन 11:35 बजे रात्रि में नवादा स्टेशन पहुंचेगी व 2 मिनट ठहराव के बाद 11:37 में यह ट्रेन अगले स्टेशन के लिए खुल जाएगी.
पटना से अयोध्या के बीच चलेगी वंदे भारत, जानिए रूट और टाइमिंग के साथ किराया
ऐसे में किउल-जसीडीह रेलखंड पर यात्री रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए गया, नवादा, सासाराम जाने के लिए अब यह एक स्पेशल ट्रेन भी होगी. वहीं पुणे जाने वाली यात्रियों के लिए नवादा से भी अब डायरेक्ट ट्रेन उपलब्ध हो पाएगी.
.
Tags: Bihar News, Indian Railways, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 07:07 IST