अगर आप दिल्ली में रहते हैं और रोजाना कार से ऑफिस जाते हैं. ऑफिस जाते वक्त रोजाना भारी जाम का सामना करना पड़ता और आप डीटीसी बस से भी ट्रेवल नहीं करना चाहते और न ही दिल्ली मेट्रो के भी धक्के नहीं खाना चाहते तो आपके लिए अच्छी खबर है. दिल्ली में जल्द प्रीमियम ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरू होने जा रही है. इसकी ट्रांसपोर्ट सर्विस के लिए आपको थोड़े ज्यादा पैसे चुकाने होंगे लेकिन आपको इसके लिए प्रीमियम सर्विस भी मिलेगी.
दिल्ली में अब चलेगी ऐप बेस्ड प्रीमियम बस सेवा शुरू होने जा रही है और दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस प्रीमियम बस सेवा को मंजूरी देने के साथ नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस ऐप बेस्ड प्रीमियम बस सर्विस के तहत लग्जरी बस चलाई जाएंगी, जिसमें एयर कंडीशनर, वाईफाई, जीपीएस और पैनिक बटन जैसी सारी आधुनिक सुविधा मौजूद होगी. इस प्रीमियम बस सर्विस को शुरू करने वाले लाइसेंस धारक मालिक बस का रूट भी अपने हिसाब से तय कर सकते हैं.
गलत दावा न करें… सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को दी चेतावनी, कहा- भारी जुर्माना लगाया जाएगा
इस प्रीमियम बस सर्विस का किराया भी लाइसेंस धारक मालिक खुद ही तय करेंगे, लेकिन इस बस का जो भी किराया होगा वह पैसेंजर को ऐप पर पहले ही दिखेगा ताकि पैसेंजर को पता रहे कि उसे उतरते वक्त कितना किराया देना होगा. इस ऐप आधारित बस सर्विस में डायनेमिक प्राइसिंग की अनुमति होगी यानी किराया कम या ज्यादा अपने हिसाब से लाइसेंस धारक कर सकता है, लेकिन दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के अधिकतम किराए से कम नहीं हो सकता ताकि DTC/क्लस्टर प्रतिस्पर्धा ना हो.
यात्रियों से किराया केवल डिजिटल माध्यम से लिया जा सकेगा. जो पहले से बुकिंग करेगा उसी को यात्रा की इजाजत होगी और इस ऐप बेस्ड बस सर्विस में फिजिकल टिकट नहीं दिया जाएगा. एक बार लाइसेंस धारक ने यात्री की बुकिंग ले ली तो फिर यात्रा को रद्द नहीं किया जा सकता. केवल आकस्मिक में घटना का मामला अलग है.
.
Tags: Delhi news
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 16:55 IST