नई दिल्ली:
WPI Inflation Data: आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है. खुदरा महंगाई दर के बाद अब थोक महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है. फरवरी 2024 में थोक महंगाई दर घटकर 0.20 फीसदी पर आ गई है जो जनवरी 2024 में 0.27 फीसदी रही थी. ये पिछले चार महीने का सबसे निचला स्तर है. बता दें कि मंगलवार को खुदरा महंगाई दर में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है. वाणिज्य मंत्रालय ने थोक महंगाई दर का आंकड़ा जारी किया है. वाणिज्य मंत्रालय ने आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि फरवरी 2024 में होलसेल महंगाई दर में इजाफा खाद्य वस्तुओं की कीमतों में आई बढ़ोतरी की वजह क्रूड पेट्रोलियम और नैचुरल गैस में उछाल की वजह से है. इसके अलावा इलेक्ट्रिसिटी, मोटर व्हीकल्स, ट्रेलर और सेमीट्रेलर की कीमतों में तेजी है.