अब तक मतदाता नहीं बन सके हैं? तो घबराए नहीं…मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. जिला में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए चार कैम्प का आयोजन किया गया है और जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारी को तेज कर दिया है। लोकसभा चुनाव की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन प्रशासनिक तैयारी को तेज करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत, मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें निर्वाचक सूची के प्रारूप का प्रकाशन शामिल है। सभी बूथ लेवल अधिकारियों को पहली जनवरी, 2024 को आधार तिथि के साथ नई ड्राफ्ट मतदाता सूची को तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

दावा आपत्ति दाखिल करने की अवधि 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक
दावा आपत्ति दाखिल करने की अवधि 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक निर्धारित है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार द्वारा आयोग से मिले दिशा-निर्देश के आलोक में, जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भी भेजा गया है. इस बार के मतदाता सूची को आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

जो अभी तक मतदाता नहीं बने हैं तो घबरायें नहीं
उप निर्वाचन पदाधिकारी संजुला कुमारी ने बताया कि यदि कोई अबतक मतदाता नहीं बन सके हैं, तो घबराएं नहीं. मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू हो गया है. अपने बीएलओ से मिलकर फॉर्म भरकर मतदाता बन सकते हैं. इसमें जिन नागरिकों का जन्म एक जनवरी, 2006 से पूर्व हुआ है, अर्थात एक जनवरी, 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे नागरिक अपने बीएलओ के पास फॉर्म नम्बर 06 भरकर नए वोटर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जानिए किस काम के लिए कौन है फॉर्म
यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है, तो उनके परिवार के सदस्य फार्म नम्बर 07 भरकर उनका नाम मतदाता सूची से हटवा सकते हैं. फॉर्म आठ के माध्यम से इसमें संशोधन, स्थान परिवर्तन, दिव्यांगता चिन्हित करने और ईपिक प्रतिस्थापन का कार्य होगा. दावा आपत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है. इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन दाखिल किया जा सकता है. दावे एवं आपत्ति के निराकरण की तिथि 26 दिसम्बर निर्धारित है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अगले वर्ष 05 जनवरी को होगा.

महत्वपूर्ण तिथि
दावा-आपत्ति दाखिल करने की तिथि 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर.
विशेष अभियान की तिथि 28-29 अक्टूबर व 25-26 नवम्बर.
दावा आपत्ति का निराकरण तिथि 26 दिसंबर.
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी, 2024.

Tags: Bihar election, Bihar News, Election, Latest hindi news, Local18, Purnia news, Voter ID Card

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *