अब चूड़ियों में लगाइए अपने पति की तस्वीर, यहां काफी सस्ते दामों में मिलेगा कस्टमाइज्ड कलेक्शन

रिपोर्ट -आकाश कुमार
जमशेदपुर. महिलाओं का श्रृंगार चूड़ी के बिना अधूरा है. मैचिंग और स्टाइलिश चूड़ी तो आम बात हो गयी. अब बाजार में नया ट्रेंड है. चूड़ी में फोटो भी लग रही हैं. आप भी अपनी चूड़ियों में पति की फोटो लगवा सकती हैं. चूड़ी का ये नया ट्रेंड महिलाओं को खूब लुभा रहा है.

शादी का मौसम है. अगर आप लग्न में नयी डिजाइन और हाईटेक मॉर्डन चूड़ियां खरीदना चाहते हैं तो जमशेदपुर के साकची बाजार में चूड़ी लाइन आ सकती हैं. यहां आपको अब साधारण चूड़ी नहीं बल्कि कस्टमाइज चूड़ी भी मिलेंगी.

कस्टमाइज्ड ब्राइडल चूड़ा
लोकल 18 ने चूड़ी की एक दुकान, मां चूड़ी घर के तौहीद सिद्दीकी से बात की. उन्होंने बताया यह दुकान 40 साल पुरानी है. यहां लाख, ब्रास, ग्लास, चूड़ा, ब्राइडल जैसी तमाम चूड़ियां मिल जाएंगी. काम के हिसाब से दाम अलग अलग है. कीमत शुरू होगी सिर्फ 30 रुपए से लेकिन इस साल जो खास आया है वो है कस्टमाइज्ड ब्राइडल चूड़ा.

ये भी पढ़ें- यहां 5 हजार रुपए में मिल रहा है लेटेस्ट वर्जन का लैपटॉप, जल्दी से दुकान का पता नोट कीजिए

चूड़ी नहीं मेरा दिल है…
इस साल जमशेदपुर के बाजारों में कस्टमाइज ब्राइडल चूड़ा धूम मचा रहा है. इसे खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है.चूड़े की खासियत ये है कि पति-पत्नी की तस्वीर इसमें लगवा सकते हैं. चूड़ियों में लाइट भी लगवा सकते हैं. जब आप इसे शादी में पहन कर निकलेंगी तो सारे मेहमानों की नजर सिर्फ और सिर्फ आपकी चूड़ियों पर ही रुक जाएगी. कीमत की बात करें तो यह 500 रुपए से शुरू होकर 5000 रुपए तक है. आप अगर इसे किसी को तोहफा देना चाहते हैं तो यह चूड़ी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Tags: Jamshedpur news, Local18, New fashions

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *