अब घर बैठे मंगवा सकते हैं अल्मोड़ा की मशहूर बाल मिठाई, ये रहा नंबर

रोहित भट्ट/ अल्मोड़ा. उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई (Bal Mithai Online Order) आज देश-विदेश तक लोगों की पहली पसंद बन चुकी है. यहां की बाल मिठाई खाने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं या फिर किसी तरह मंगवाते हैं. अगर आप अल्मोड़ा की बाल मिठाई खाना चाहते हैं, तो अब आप घर बैठे भी इसे मंगवा सकते हैं. लाला जोगा साह शॉप ने अब ग्राहकों की डिमांड पर होम डिलीवरी की शुरुआत कर दी है. यह सुविधा उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए शुरू की गई है. आप बाल मिठाई के सिंगौड़ी, चॉकलेट या फिर अन्य मिठाई भी मंगवा सकते हैं.

अल्मोड़ा के लाला बाजार में स्थित लाला जोगा साह स्वीट्स शॉप के मालिक निखिल साह ने मिठाई की होम डिलीवरी की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि ग्राहक इस नंबर 8958113032 पर कॉल या मैसेज करके मिठाई ऑर्डर कर सकते हैं. ऑर्डर के समय आपको अपना पोस्टल एड्रेस बताना होगा और ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी. एक किलो बाल मिठाई की कीमत 380 रुपये किलो है. डिलीवरी चार्ज ऑर्डर की जाने वाली लोकेशन के आधार पर तय होंगे.

बाल मिठाई का टेस्ट आज भी वैसा ही

बाल मिठाई लेने आईं ग्राहक सुमन ने कहा कि वह बचपन से यहां की मिठाई खा रही हैं. यहां की मिठाई का टेस्ट आज भी वैसे का वैसा ही है. यह सुनकर काफी खुशी हुई कि अब बाल मिठाई ऑनलाइन भी आप मंगवा सकते हैं या फिर दूरदराज के रिश्तेदारों को भी भिजवा सकते हैं. ग्राहक जगदीश बिष्ट ने कहा कि वह 40 साल से यहां से मिठाई ले रहे हैं और यहां का टेस्ट आज भी वैसा ही है. उनके कई दोस्त और रिश्तेदार बाल मिठाई की मांग करते थे, पर कोई साधन न होने की वजह से वह भिजवा नहीं पाते थे. अब ऑनलाइन होने से मिठाई भिजवाना आसान हो गया है. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में रहने वाले लोग, जिन्हें बाल मिठाई पसंद है, वो भी इस तरीके से अल्मोड़ा की स्पेशल मिठाई ऑनलाइन मंगा सकते हैं.

Tags: Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *