अब घर बैठे बनेगा अस्पताल का पर्चा, लाइन लगाने से मिलेगी मुक्ति, ऐसे बुक करें अपॉइंटमेंट

रिपोर्ट – अरविंद शर्मा

भिण्ड. जिला अस्पताल में विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में भीड़ कम करने के लिए नई सुविधा शुरू की है. इसके तहत आपको पर्चा बनवाने के लिए अस्पताल में लाइन लगाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे ही आप अपने मोबाइल से पर्चा बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे अपॉइंटमेंट की सुविधा दी जा रही है.

जिला अस्पताल में मोबाइल से पर्चा बनवाने के लिए क्यूआर कोड का फोटो मोबाइल में खींचकर अपने पास रखना होगा. जब भी आपको ओपीडी के पर्चे की जरूरत हो तो क्यूआर कोड स्कैन करके स्वयं का पर्चा एवं का टोकन नंबर प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि इसके बाद आधे घंटे के भीतर जिला अस्पताल पहुंचना पड़ेगा और टोकन दिखाकर अपना पर्चा प्राप्त कर सकेंगे.

आरमएओ डॉ. देवेश शर्मा ने बताया कि एक तरह से यह सुविधा वृद्ध, महिलाओं और बच्चों या गंभीर बीमारों के लिए बहुत लाभकारी होगी. लोग अस्पताल आने के पहले ही अपना पर्चा तैयार करवा सकते हैं, जिससे उन्हें कतार में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उनका समय भी खराब नहीं होगा. यह क्यूआर कोड जिला अस्पताल ने परिसर में ओपीडी सहित सभी सुगम स्थानों पर चस्पा किए हैं.

QR कोड से घर बैठे बना सकते हैं पर्ची
जिला अस्पताल के देवेश शर्मा ने बताया कि अस्पताल में क्यूआर कोड लगाया गया है. इस कोड को स्कैन कर मरीज घर से भी फोन में मौजूद एप paytm, aarogya setu, abha app के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं. इसमें आपको एक आभा आईडी जनरेट करनी होगी, उसी से पर्चा बन सकता है. इसके बाद केवल काउंटर पर जाकर नाम बताना होगा और पैसे जमा करने होंगे, तुरंत ही पर्ची मिल जाएगी.

Tags: Bhind news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *