अब घर को इस फूलदानी से करें डेकोरेट, कीमत भी बेहद कम, देखकर लोग बोलेंगे WOW!

अमित कुमार/समस्तीपुर. इन दिनों बांस से कई आकर्षक सजावटी समान बन रहे हैं. इससे घर के साथ पर्यावरण भी स्वच्छ और सुंदर बनेगा. जिस लकड़ी को हम लोग बेकार समझकर फेंक देते हैं इस से बनी फूलदानी घर को अलग लुक देती है. अगर आपको भी बांस से बनी फूलदानी चाहिए तो यहां पर एक से एक डिजाइन की फूलदानी मिलेगी. समस्तीपुर जिले के रोसरा प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में बांस से खूबसूरत फूलदानी बनाने वाले सुनील कुमार राय बनाते हैं कि अगर आप भी घर को डेकोरेट करना चाहते हैं तो आप रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र की मिर्जापुर गांव पहुंचे, जहां एक से बढ़कर एक फूलदानी देखने को मिलेगी.

मिर्जापुर गांव के रहने वाले सुनील कुमार राय बताते हैं कि मैं 1999 से फूलदानी बना रहा हूं. इसकी शुरुआत की कहानी दिलचस्प है. एक बार मैं मेला घूमने गया था. मेले में बांस से बनी इस तरह की सामग्री देखी लेकिन हमारे पास उतने पैसा नहीं थे कि वह मैं उस समय खरीद पाता. फिर घर पर आकर स्केच से इसे बनाने की कोशिश की. देखते ही देखते बांस की कमची से मैं इस तरह की फूलदानी तैयार कर देता हूं. मैं पहले नॉर्मल तरीका से इसे तैयार करता था, लेकिन उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान बिहार पटना द्वारा इसे बनाने को लेकर और विस्तार से प्रशिक्षण लिया. इसके बाद मैं पहले की अपेक्षा और भी आकर्षक रूप दे रहा हूं. जो कि देखने में खूबसूरत लगता है. लोकल स्तर पर भी इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें- दवाइयों का बाप है ये पहाड़ी पौधा, शरीर के दर्द में है वरदान, हड्डियों को करता है मजबूत, ऐसे करें उपयोग

ऐसे तैयार करते हैं बांस की फूलदानी
उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम बांस को काटकर लाते हैं, कट कर देते हैं, फिर उसे जरूरत के हिसाब से छोटे-छोटे टुकड़ों में बाँट देते. फिर उस कमची को चिकना कर देते हैं. फिर जैसी चाहे उस डिजाइन में बांस की फूलदानी तैयार कर देता हूं. तैयार होने के बाद सुंदर दिखने के लिए उस पर पेंट का उपयोग करते हैं, ताकि उसके अंदर चमक आ जाए. बड़ी फूलदानी 250 और छोटी वाली 200 रुपये में मिलती है.

Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *