अब गांवों में मिलेगी सस्ती दवा, एमपी के इस जिले में खुलेंगे जन औषधि केंद्र

दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम: जिले मे जन औषधि केंद्र खोलने के लिए भारत सरकार से अनुमति मिल गई है. ड्रग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिए गए हैं. लाइसेंस मिलने के बाद समितियों में जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे. शहरों के बाद अब गांवों में भी सस्ती जेनेरिक दवाएं आसानी से मिल सकेंगी. इसके लिए जिले की 6 सहकारी समितियों में जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे. इससे ग्रामीणों को बाजार से 50 से 90% तक सस्ती दवा मिलेगी.

सहकारिता विभाग के जिला पंजीयक शिवम मिश्रा ने बताया की जिले में जन औषधि केंद्र खोलने के लिए निर्धारित मापदंडों के साथ सांवलखेड़ा, इटारसी, सेमरीखुर्द, माखननगर, टाकसाला, समराखातर बनखेड़ी पैक्स से ऑनलाइन आवेदन किया गया है. जिले के आम नागरिकों को सस्ती दर पर इलाज के लिए दवा उपलब्ध हो इसके लिए केंद्र सरकार ने ग्राम पंचायत में जन औषधि केंद्र खोलने का निर्णय लेते हुए पैक्स से समय पर ऑनलाइन आवेदन किया है. इसके लिए विभाग ने सभी पैक्स को पत्र जारी कर दिया है. केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पैक्स के सशक्तिकरण के साथ कम्प्यूटरीकृत किया जाना है.

उच्च गुणवत्ता की मिलेंगी दवाएं
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र परियोजनाएं अंतर्गत लगभग 1,900 प्रकार की उच्च गुणवत्ता की दवाएं एवं 285 शल्य चिकित्सा उपकरण एवं विभिन्न प्रकार के पाउडर भी उपलब्ध रहेंगे. इसमें प्रोटीन पाउडर, माल्टा बेस्ट फूड सप्लीमेंट इत्यादि सहित अन्य प्रकार की विटामिन की दवा भी उपलब्ध रहेगी. आयुष की 64 प्रकार की आयुर्वेदिक दवा भी उपलब्ध रहेगी. इसमें विटामिन की दवा एवं च्यवनप्राश भी इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में शामिल किया गया है. जन औषधि केंद्र में संचालक को 5 लाख तक की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी.

Tags: Hoshangabad News, Jan Aushadhi initiative, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *