गुलशन कश्यप/जमुई:- सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने आई एक महिला को जब डॉक्टर नहीं मिले, तब उसने कुछ ऐसा किया, जिसने अस्पताल कर्मचारियों की हालत खराब कर दी. महिला ने डीएम का नंबर घुमा दिया और फिर डीएम को फोन लगाने के बाद कुछ ऐसा हुआ कि अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मामला जमुई सदर अस्पताल का है, जहां ओपीडी में इलाज कराने आई महिला को जब डॉक्टर नहीं मिले, तब उसने डीएम को फोन लगा दिया. दरअसल सदर अस्पताल स्थित ओपीडी में बड़ी संख्या में लोग इलाज करने के लिए आए थे और लाइन लगाकर खड़े थे. सुबह से दोपहर हो गया, लेकिन एक भी चिकित्सक नहीं आए और लोगों को इलाज करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके बाद एक 60 साल की महिला ने सीधे डीएम को फोन लगा दिया.
जब मर जाएंगे लोग, तब आएंगे डॉक्टर
महिला ने डीएम को फोन लगाकर कहा कि डीएम साहब मैं बीमार हूं और इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल आई हूं, लेकिन सुबह से दोपहर हो जाने के बाद भी ओपीडी में कोई भी डॉक्टर नहीं पहुंचा है. इस कारण बड़ी संख्या में मरीज लाइन में लगे हुए हैं. महिला ने डीएम को बताया कि कई मरीजों की हालत बिगड़ रही है, अब क्या उनके मर जाने के बाद चिकित्सक पहुंचेंगे. इसके बाद डीएम ने जो कहा उसे सुनकर सदर अस्पताल के सभी अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वृद्ध महिला के फोन करने के तुरंत बाद डीएम राकेश कुमार ने अस्पताल के उपाधिक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद को फोन लगाया और जमकर क्लास ली.
नोट:- मांगे फकीरे दुआएं अल्लाह…बिहार में आने वाले हैं सलमान अली, यहां होने वाला है दमदार कॉन्सर्ट
डीएम के फोन के बाद पहुंच गए तीन डॉक्टर
डीएम ने अस्पताल उपाधिक्षक को तुरंत सभी लोगों के इलाज की व्यवस्था करने की बात कही. डीएम के द्वारा फटकार लगाए जाने के बाद अस्पताल उपाधिक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद एक चिकित्सक को लेकर तुरंत ओपीडी कक्ष पहुंचे और डॉक्टर के साथ खुद ही ओपीडी में बैठ गए. अस्पताल उपाधिक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद ने खुद वहां खड़े मरीजों का इलाज किया. थोड़ी देर बाद एक और चिकित्सक वहां पहुंचे. जिस ओपीडी में सुबह से लेकर दोपहर तक लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा था, डीएम की फटकार के बाद वहां तीन-तीन चिकित्सक उपस्थित होकर लोगों का इलाज करने लगे. गौरतलब है कि सदर अस्पताल की व्यवस्था को लेकर डीएम इन दिनों लगातार अस्पताल का दौरा भी कर रहे हैं और काफी सख्ती बरत रहे हैं. ऐसे में जब डीएम को यह शिकायत मिली कि अस्पताल में चिकित्सक मौजूद नहीं हैं, तब उन्होंने जमकर अधिकारियों का क्लास लगा दी.
.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 11:56 IST