नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) का प्रारंभिक मैच 5 अक्टूबर को गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इसके अगले दिन यानी 6 अक्टूबर को पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को अपने अभियान की शुरुआत करना है. बाबर आजम की टीम का पहला मुकाबला हैदराबाद में नीदरलैंड्स से है. टीम के शुरुआती मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक ट्वीट कर ओपनर इमाम-उल-हक (Imam-Ul-Haq) की वर्ल्डकप की एक बड़ी उपलब्धि की ओर फैंस का ध्यान दिलाया है.
वर्ल्डकप 2019 का जिक्र करते हुए इस ट्वीट में बताया गया है, ‘इमाम वर्ल्डकप में शतक बनाने वाले पाकिस्तान के सबसे युवा बैटर बने. उन्होंने वर्ष 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ऐसा किया.’ इमाम ने बांग्लादेश के खिलाफ 2019 के वर्ल्डकप में जब शतक जमाया था तो उनकी उम्र 23 वर्ष 195 दिन थी.
World Cup 2023: नीदरलैड्स से हार भी सकता है पाकिस्तान, पूर्व कप्तान ने किया दावा
पीसीबी के इस ट्वीट पर फैंस की रोचक प्रतिक्रिया आई हैं. जहां कई ने इमाम की तारीफ करते हुए उन्हें शानदार बल्लेबाज बताया है, वहीं इस मौके पर भी कुछ पाकिस्तानी फैन, बाएं हाथ के बैटर की खिंचाई करने से नहीं चूके.
एक फैन ने लिखा- इमाम उल हक अच्छे बल्लेबाज हैं. एक अन्य ट्वीट में उन्हें चैंपियन खिलाड़ी बताया गया. एक अन्य फैन ने लिखा- अब वह हर टीम के खिलाफ सेंचुरी बनाएगा. हालांकि यह समझना मुश्किल है कि यह ट्वीट व्यंग्यात्मक लहजे में है या इमाम की तारीफ में लिखा गया है.
Imam Ul Haq Good Batsman
— Md Husnain (@mdrj007) October 3, 2023
Now he’ll score century against every team
— Ghazanfar Ali (@Ghazanfar1125) October 3, 2023
एक फैन ने लिखा- अब इसे कोई ‘पर्ची’ नहीं कहेगा. दरअसल इमाम उल हक, पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) के भतीजे हैं. ऐसे में तंज कसते हुए उन्हें ‘पर्ची प्लेयर’ (सिफारिशी प्लेयर) कहा जाता है. पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम भी इमाम के अच्छे दोस्त हैं. एक अन्य फैन ने लिखा-पर्ची है या नहीं…लेकिन यह निश्चित है कि उसके पास कौशल भी है. यह सही है कि जिन लोगों को वह जानता है उनकी वजह से उसे, दूसरों पर बढ़त हासिल है, लेकिन फिर भी… उसने कई बार साबित किया है कि वह अच्छी बैटिंग कर सकता है लेकिन उसे अपने स्ट्राइ क रेट बेहतर करना होगा.
Ab koi issy ‘Parchi’ nae kahyga
— A H A D (@Xh_Sahib) October 3, 2023
parchi or not … he sure has talent as well
ofcourse, he has an advantage over others because of the people he knows, but still … he has proved multiple times that he can bat well
but he has to improve his strike rate
— #IamSh@ikh-WithA (@Shaikhs_Umair) October 3, 2023
एक फैन ने लिखा-मुझे उम्मीद कि इस बार वह 2-3 शतक बनाएंगे. ओपनिंग पार्टनरशिप पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण होगी. एक अन्य फैन ने इमाम को तकनीकी रूप से मजबूत बैटर बताया है.
I wish he score 2-3 hundreds this time too, opening partnership will be very crucial for Pakistan
— Aliii (@imvillain99) October 3, 2023
He is a technically strong batsman
— KOJA (@koja_hun_yawr) October 3, 2023
बता दें, वर्ल्डकप 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इमाम ने 100 गेंदों पर 100 ही रन बनाए थे जिसमें सात चौके थे. लॉर्ड्स पर हुए इस मैच में पाकिस्तान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर्स में 9 विकेट पर 315 रन बनाए थे और फिर शाहीन अफरीदी की बेहतरीन गेंदबाजी (35 रन देकर 6 विकेट) की बदौलत बांग्लादेश टीम को 44.1 ओवर में 221 रन पर ही समेट दिया था. इमाम उल हक के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक 66 मैचों में 50.44 के बेहतरीन औसत से 2976 रन बनाए हैं जिसमें 9 शतक और 19 अर्धशतक हैं. वनडे में 151 रन इमाम उल हक का सर्वोच्च स्कोर है. वर्ल्डकप-2023 में पाकिस्तान टीम उनसे टीम को शानदार शुरुआत देने की उम्मीद लगाए हैं.
.
Tags: Cricket news, Inzamam ul haq, Pakistan cricket team, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 14:08 IST