अखंड प्रताप सिंह, कानपुरःइंटरमीडिएट की बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है. यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड आईसीएसई बोर्ड के बच्चों के सामने सबसे बड़ी समस्या केमिस्ट्री के पेपर में आती है, क्योंकि केमिस्ट्री के फाॅर्मूले रिएक्शंस और पीरियोडिक टेबल याद करने में हमेशा उन्हें समस्या होती है. वह अक्सर इन फॉर्मूलों, रिएक्शंस को और टेबल को भूल जाते हैं. लेकिन कानपुर के एक शिक्षक अपनी केमेस्ट्री पढ़ने के अलग अंदाज को लेकर जाने जाते हैं. देश भर में इनके यह वीडियो कई बार वायरल भी हो चुके हैं. जिस प्रकार से यह चौपाइयों और गीतों के माध्यम से लोगों को केमिस्ट्री सिखा देते हैं.
यूं तो केमिस्ट्री के फाॅर्मूले याद करना बेहद कठिन है. लेकिन अगर इसको किसी फिल्मी गीत के रूप में बना दिया जाए या किसी चौपाई के रूप में तैयार कर दिया जाए तो बच्चों को यह आसानी से याद हो जाएगी. इसी तरीके से कानपुर के रहने वाले डॉक्टर पीएस परिहार बच्चों को केमिस्ट्री याद करा रहे हैं. चाहे पीरियोडिक टेबल हो या फिर केमिस्ट्री की रिएक्शंस छोटी-छोटी चौपाई और फिल्मी गीतों में उन्होंने इनको तैयार कर दिया है. बच्चों को यह बेहद आसानी से याद हो जाती है और बच्चे इस जीवन भर नहीं भूलते हैं.
चौपाइयों की तर्ज पर तैयार कर दिया केमिस्ट्री
डॉ. पी एस परिहार ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि बच्चों को फिल्मी गीत तो याद हो जाते हैं. लेकिन उनके सिलेबस की चीज याद नहीं होती है. जिसके बाद उनके मन में विचार आया क्यों ना केमिस्ट्री को फिल्मी गीत और रामचरितमानस की चौपाइयों की तर्ज पर तैयार कर दिया जाए. ताकि बच्चे इसको भी फिल्मी गीत और चौपाइयों के रूप में याद कर लें. ऐसे में वह इन रिएक्शंस, पीरियोडिक टेबल और कंपोनेंट को कभी नहीं भूलेंगे और पेपर में यह उनके लिए बेहद मददगार साबित होंगे.
.
Tags: Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : February 18, 2024, 17:18 IST