हिमांशु जोशी/ पिथौरागढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आदि कैलाश (Adi Kailash Yatra) दर्शन करने के बाद अब यहां जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद को देखते हुए पर्यटन विभाग और कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN) हेलीकॉप्टर से इस यात्रा को सम्पन्न कराने की तैयारी कर रहा है. पर्यटन विभाग की योजना के अनुसार अब यात्री दिल्ली से पिथौरागढ़, पिथौरागढ़ से आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन कर वापस दिल्ली जा सकेंगे. आदि कैलाश और ओम पर्वत पिथौरागढ़ से लगी चीन सीमा के नजदीक उच्च हिमालयी क्षेत्र हैं. यह इलाका भारी बर्फबारी के चलते नवंबर से मई तक बर्फ से ढका रहता है. साथ ही यहां पहुंचने के लिए बना सड़क मार्ग अभी भी काफी खतरनाक बना हुआ है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जिस तरह केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की सेवा यात्रियों को मिलती है, उसी तर्ज पर अब अगले साल से आदि कैलाश पहुंचने के लिए भी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाएगा.
हवाई रूट का सर्वे भी पूरा
इस रूट पर पर्यटन विभाग हवाई सर्वे भी कर चुका है. पिथौरागढ़ के KMVN प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2024 में आदि कैलाश दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए KMVN और पर्यटन विभाग ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्रा कराने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. उन्होंने कहा कि इससे सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर असर नहीं पड़ेगा. सक्षम और बुजुर्ग लोग भी कम समय में आदि कैलाश की यात्रा कर सकेंगे.
12 अक्टूबर को आदि कैलाश गए थे पीएम मोदी
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से 18 यात्री एक बार में यात्रा कर सकेंगे, जिसमें अभी अनुमानित 70,000 रुपये तक का खर्च प्रति व्यक्ति आने का अनुमान है. गौरतलब है कि इसी साल 12 अक्टूबर को पीएम मोदी उत्तराखंड आए थे. इस दौरान वह आदि कैलाश गए थे. इसके बाद वह अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचे. प्रधानमंत्री ने जल्द फिर से आने की बात कही थी.
.
Tags: Adi Kailash Yatra, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 18:46 IST