कुंदन कुमार/गया: सरकार की ओर से किसानों के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इसके माध्यम से किसानों को सस्ते दर पर खेती में काम आने वाले यंत्रों को उपलब्ध कराया जा रहा है. खास बात यह है कि इसके लिए सरकार की ओर से किसानों को भारी सब्सिडी दी जा रही है. इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से सोलर पैनल से चलने वाले माइक्रो कूलिंग चैंबर के लिए किसानों को 6.5 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है. इससे किसानों को बहुत अधिक लाभ होगा. इस यंत्र से किसानों के समक्ष फसलों के खराब होने की समस्या नहीं होगी. किसान अपनी उपज को कूलिंग चैंबर में लंबे समय तक रख सकेंगे. जिससे उन्हें बाजार में फसलों की अच्छी कीमत मिल सकेगी.
सोलर पैनल माइक्रो कूलिंग चैंबर एक तरह से फ्रिज की तरह होता है. जैसे हम फ्रिज में फल, सब्जी, दूध, अंडे आदि चीजों को कई दिनों तक ताजा रख सकते हैं. ठीक उसी प्रकार सोलर पैनल माइक्रो कूलिंग चैंबर बनाया जाता है. इसमें किसान अपनी जल्दी खराब होने वाली उपज को लंबे समय तक रख सकते हैं. खासकर फल व सब्जियों जो एक या दो दिन में ही खराब होना शुरू हो जाती हैं. ऐसे में इन्हें सोलर पैनल माइक्रो कूलिंग चैंबर में रखकर लंबे समय तक ताजा रखा जा सकता है. खास बात यह है कि यह सोलर ऊर्जा से चलता है, जिससे किसानों को बिजली की बचत भी होती है.
सरकार दे रही है 50 फीसदी अनुदान
जिला उद्यान विभाग के सहायक निदेशक तबस्सुम परवीन ने बताया कि सोलर पैनल माइक्रो कूलिंग चैम्बर के लिए सरकार इकाई लागत पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है. राज्य सरकार की ओर से माइक्रो कूलिंग चेंबर बनाने के लिए इसकी इकाई लागत 13 लाख रुपए निर्धारित की है. जिस पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है, यानी आपको इस योजना के तहत माइक्रो कूलिंग चैंबर बनवाने के लिए 6.5 लाख रुपए की सब्सिडी मिल सकती है. सोलर पैनल माइक्रो कूलिंग चैंबर बनवाने से किसानों को अपनी जल्द खराब होने वाली फसल खास तौर पर फल-सब्जियों के खराब होने का डर नहीं रहेगा.
यह भी पढ़ें- Narak Chaturdashi fast: नरक से चाहते हैं मुक्ति? तो भगवान भोलेनाथ को अर्पण करें लौंग, जानें महत्व और डेट
किसानों को करना होगा ऑनलाइन आवेदन
सहायक निदेशक तबस्सुम परवीन ने बताया कि अक्सर देखते हैं कि किसान अपनी फल व सब्जियों को जल्द खराब होने के डर से मंडी ले जाते हैं और उन्हें औने-पौने दामों पर बेच देते हैं. जिससे उन्हें कम मुनाफा होता है. यदि किसान माइक्रो कूलिंग चैंबर बनवा लें तो लंबे समय तक अपनी फल व सब्जियों को सुरक्षित रख सकते हैं. जिससे उन्हें मंडी में भावों के बढ़ने पर बेचकर अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है. वैसे किसान बिहार सरकार की ओर से सोलर पैनल माइक्रो कूलिंग चैंबर के लिए दी जा रही सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं, उसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. किसान इस योजना का लाभ पाने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड, पैन कार्ड, भूमि का स्वामित्व पत्र, सैद्धांतिक रूप से बैंक से स्वीकृति पत्र, विस्तृत योजना रिपोर्ट (डीपीआर), कोल्ड स्टोरेज का स्वीकृत नक्शा आदि जमा करना होगा.
.
Tags: Agriculture, Bihar News, Gaya news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 18:57 IST