अब ओपीडी के लिए नहीं ले सकेंगे आयुष्मान कार्ड का लाभ, जनता में नाराजगी

हिमांशु जोशी/ पिथौरागढ़. जरूरतमंदों को इलाज के लिए असुविधा न हो और उनका इलाज भी निःशुल्क संभव हो सके, इसके लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा जनता को मिलती है. इसके तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज सरकारी अस्पतालों में फ्री हुआ करता है, लेकिन अब शासन के नए नियम के बाद फिर से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की चिंता बढ़ गई है. दरअसल शासन की तरफ से आदेश के अनुसार अब अब सिर्फ उन्हीं मरीजों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलेगा, जो अस्पताल में भर्ती होंगे.

ओपीडी में नहीं मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ

ओपीडी के लिए पहुंचे मरीजों को अब अपनी जेब से ही सारे खर्च उठाने पड़ेंगे. इस फैसले के बाद आयुष्मान कार्ड से राहत लेने वाले हजारों लोग परेशानी में आ गए हैं. ओपीडी के दौरान ही तमाम तरह की जांच मरीज को करानी पड़ती हैं, जिनका खर्च भी ज्यादा होता है. पिथौरागढ़ की अधिकांश ग्रामीण आबादियों को अब काफी ज्यादा परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.

जांच के लिए अब खर्च करने पड़ेंगे पैसे

अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे जैसी कई महंगी जांचों का अतिरिक्त भार उन पर पढ़ रहा है, जिससे यहां के लोगों के सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी व्यक्त की है. पिथौरागढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री महेंद्र सिंह लुंठी ने इसे सरकार की जन विरोधी नीति करार करते हुए जनता को आयुष्मान कार्ड का लाभ हर सुविधा में देने की मांग की है.

रोजाना 700 से ज्यादा ओपीडी

पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल में रोजाना 700 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. पूरे जिले का इलाज का जिम्मा जिला अस्पताल पर ही निर्भर है. अब तक आयुष्मान कार्ड से लोगों को ओपीडी और जांचों के खर्च से राहत तो मिलती थी, लेकिन अब सिर्फ भर्ती होने पर ही इसका लाभ मिलेगा. पिथौरागढ़ अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर जेएस नबियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशालय की तरफ से आए आदेश में ओपीडी के तहत आयुष्मान कार्ड का लाभ न मिलने का आदेश जारी हुआ है. हालांकि अस्पताल में खून की जांच निःशुल्क है, लेकिन अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और अन्य जरूरी जांचों के लिए लोगों को अब अपनी जेब से ही इलाज का खर्च वहन करना पड़ेगा.

पहाड़ों में बदहाल हैं स्वास्थ्य सेवाएं

पिथौरागढ़ की बात की जाए, तो अभी तक यहां स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल ही हैं. यहां अभी तक बेस अस्पताल शुरू नहीं हुआ है और न ही अन्य किसी विधानसभा में कोई हॉस्पिटल और विशेषज्ञ डॉक्टर हैं. सिर्फ जिला अस्पताल में ही लोग आयुष्मान कार्ड का लाभ लेने के लिए पहुंचते थे. ऐसे में अब पहाड़ की गरीब जनता को फिर से इलाज के लिए परेशानियां झेलनी पड़ेंगी.

Tags: Local18, Pithoragarh news, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *