रजत भटृ/गोरखपुर: मूर्ति और कलाकारी की बात हो और गोरखपुर के टेराकोटा का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता. यहां के टेराकोटा की मूर्तियां विश्व प्रसिद्ध हैं, जिनकी डिमांड सिर्फ गोरखपुर ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी रहती है. यही कारण है कि इसे ODOP(One District One Product) में भी शामिल किया गया है. अब देश के हर कोने में बैठे लोग इन खूबसूरत मूर्तियों को ऑनलाइन खरीद सकेंगे. इसके लिए शहर के एंटरप्रेन्योर सिद्धार्थ त्रिपाठी ने एक पहल की है.
गोरखपुर टेराकोटा की मूर्तियां अपनी खासियत और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. इन मूर्तियों की डिमांड भी खूब होती है, लेकिन इसे खरीदने के लिए लोगों को गोरखपुर के औरंगाबाद गांव जाना पड़ता है, जहां टेराकोटा के कलाकार इसे तैयार करते हैं. अब इन मूर्तियों को ऑनलाइन भी खरीदा जा सकेगा. MBA के छात्र सिद्धार्थ त्रिपाठी 2016 से ‘Paintacle Buy Handmade’ नामक एक वेबसाइट चला रहे हैं. सिद्धार्थ बताते हैं कि वेबसाइट पर उन पेंटरों को भी प्रमोट किया जाता है जिनकी पेंटिंग खूबसूरत होती है और उन्हें पेंटिंग बेचकर पैसा भी दिया जाता है. अब टेराकोटा की मूर्तियों को भी वेबसाइट से बेचना शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- चाय के हैं दीवाने.. तो जरूर ट्राई करें पर्शियन चाय, इस जगह चुस्की के साथ उठाए शायरी का लुत्फ
मूर्तियों की खासियत
सिद्धार्थ त्रिपाठी बताते हैं कि वेबसाइट कलाकारों को एक मंच प्रदान करती है. जिनकी पेंटिंग सुंदर होती है, उसे और अच्छा बनाकर बेचा जाता है और उन्हें पैसे भी दिए जाते हैं. टेराकोटा की मूर्तियां विश्व प्रसिद्ध हैं क्योंकि जिन मिट्टी से उन्हें बनाया जाता है, वह बेहद खूबसूरत और चमकीली होती है.
ऑनलाइन बिक्री का लाभ
अब टेराकोटा की मूर्तियों को वेबसाइट पर बेचा जाएगा. साथ ही जिन मूर्तियों में काम कम होगा, उसे सिद्धार्थ के कलाकार पूरा करेंगे. फिर उसे वेबसाइट के जरिए बेचा जाएगा. इससे मूर्तिकारों को भी अच्छी कमाई होगी और यह मूर्तियां अब ऑनलाइन हर घर पहुंच जाएंगी. सिद्धार्थ बताते हैं कि वे 15% कन्वीनियंस चार्ज लेंगे और बाकी पैसे आर्टिस्ट को दे देंगे.
.
Tags: Gorakhpur news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 18:55 IST