अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ रहे और यहां पर प्रवेश लेने जा रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. वैश्विक दृष्टिकोणों और अंतरराष्ट्रीय अनुभव के महत्व को पहचानते हुए विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों में ड्यूल, जॉइंट और ट्विनिंग डिग्री प्रोग्राम करने के नियमों को अपने शैक्षिक परिषद में शामिल किया है. इन प्रोग्राम्स के माध्यम से छात्र-छात्राएं एक साथ कई डिग्रियां ले सकते हैं, जिससे उनके शैक्षिक और करियर की संभावनाएं बढ़ जाएंगी.
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूजीसी के नियमों के अनुसार इन नियमों का गठन किया है, जो लगभग एक साल पहले घोषित किए गए थे. ट्विनिंग कार्यक्रम, लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को भारत और विदेशी संस्थानों में जा कर पढ़ाई करने की अनुमति देते हैं, लेकिन डिग्री लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा ही प्रदान की जाएगी.
ऐसे उठा सकते हैं फायदा
जॉइंट डिग्री के लिए, दोनों विश्वविद्यालय साझा पाठ्यक्रम डिजाइन करेंगे और एक संयुक्त एकल प्रमाणपत्र दिया जाएगा, जिसमें दोनों संस्थानों के नाम दिए जाएंगे. जॉइंट डिग्री के लिए छात्र छात्राओं को भारतीय और विदेशी संस्थानों में से प्रत्येक से कम से कम 30 फीसदी क्रेडिट कमाना होगा. ड्यूल डिग्री प्रोग्राम के तहत दोनों संस्थान अपनी अपनी डिग्री प्रदान करेंगे और दोनों संस्थानों के डिग्री आवश्यकताओं के पूरा होने पर समय-समय पर प्रदान की जाएगी. इस प्रकार के प्रोग्राम छात्र-छात्रा को एक ही विषय और समान स्तर के कोर्स के लिए दो डिग्रियों की पढ़ाई करने की अनुमति देते हैं. हालांकि, छात्र छात्राओं को कम से कम 30 फीसदी क्रेडिट लखनऊ विश्वविद्यालय से करने होंगे.
इन संस्थानों को अनुमति
लखनऊ विश्वविद्यालय को इस पाठ्यक्रम को लॉन्च करने की अनुमति मिली है, क्योंकि पिछले साल यूनिवर्सिटी ने NAAC A++ ग्रेड प्राप्त किया था. सभी भारतीय संस्थान जिनका NAAC स्कोर 4 के माप पर 3.01 है या टाइम्स हायर एजुकेशन या क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के शीर्ष 1000 में शामिल हैं या एनआईआरएफ के विश्वविद्यालय श्रेणी के शीर्ष 100 में हैं, वे इसके योग्य हैं. विदेशी संस्थानों को भी टाइम्स हायर एजुकेशन या क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के शीर्ष 1000 में शामिल होना चाहिए.
.
Tags: Local18, Lucknow news, Up news in hindi
FIRST PUBLISHED : September 11, 2023, 22:37 IST