विशाल कुमार/छपरा:- गर्मी शुरू होने से पहले सरकार द्वारा खराब चापाकल ठीक करने की कवायत शुरू हो गई है. इसके लिए आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है. अब एक फोन करने से खराब चापाकल ठीक हो जाएगा. इसके लिए पीएचईडी विभाग ने नंबर भी जारी किया है, जिसपर फोन कर आप खराब सरकारी चापाकल ठीक करवा सकते हैं. इसके लिए शिकायत दर्ज करवानी पड़ेगी. शिकायत दर्ज होने के एक सप्ताह के अंदर ही चापाकल ठीक हो जाएगा.
गर्मी से पहले किया जाता है मरम्मत
जिले में लगाए गए सरकारी चापाकल में थोड़ी खराबी आने के कारण बंद हो जाता है. लेकिन खराब पड़े सरकारी चापाकल को हर साल लोक स्वास्थ्य प्रमंडल छपरा के द्वारा मरम्मत कराया जाता है. विभाग के द्वारा एक नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर लोग सूचना दे सकते हैं. विभाग के द्वारा सूचना के लिए 06152244791 नंबर जारी किया गया है. इसके अलावा आप सरकारी चापाकल मरम्मती को लेकर आवेदनजनक यादव लाइब्रेरी के पास लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के ऑफिस में दे सकते हैं. आवेदन या सूचना देने के बाद एक सप्ताह के अंदर विभाग के द्वारा इसे ठीक करा दिया जाएगा.
नोट:- जिन्न, भूत-प्रेत का साया हो या हो जादू-टोना, इस मजार पर लगा दें हाजिरी, पूरी होगी सारी मुराद
1 सप्ताह के अंदर ठीक होगा चापाकल
PhD कर्मी बजरंगबली मिश्रा ने बताया कि जिले में खराब पड़े चापाकल को हर साल मरम्मत कराया जाता है. इसके लिए एक नंबर भी जारी किया गया है, जिसपर फोन करके लोग सूचना देते हैं. इसके अलावा विभाग में आवेदन लिखकर लोग ये सुचना देते हैं. आवेदन देने के बाद एक सप्ताह के अंदर खराब चापाकल को मरम्मत कर दिया जाता है. इसके अलावा साल में एक बार टीम बनाकर सभी गांव में घूम-घूम कर खराब पड़े चापाकालों को बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि गर्मी आने वाली है, जिसको देखते हुए अभी से ही जिले में खराब पड़े चापाकल को बनाने का कार्य काफी तेजी से चल रहा है. उन्होंने आम जनता से कहा कि अपने आस-पास खराब पड़े चापाकल के संबंध में हम लोगों को जानकारी दें, ताकि उसे जल्द से जल्द इसे ठीक कर लिया जाए.
.
Tags: Bihar News, Chapra news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 18:10 IST