अब इस स्टेशन पर भी रूकेगी हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन, देखें टाइम शेड्यूल

 गुलशन कश्यप/जमुई: अगर आप मां जानकी के प्रदेश में जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि रेलवे ने जमुई में एक ट्रेन को ठहराव देने की योजना बनाई है. जो जमुई से होकर सीधे मां जानकी के प्रदेश सीतामढ़ी होते हुए रक्सौल तक जाएगी. दरअसल, रेलवे ने गाड़ी संख्या-13043/13044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस को जमुई में 2 मिनट के ठहराव देने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन हावड़ा से खुलकर आसनसोल, झाझा, किउल, बरौनी, दरभंगा, सीतामढ़ी के रास्ते रक्सौल तक जाती है. यह ट्रेन अब जमुई में भी 2 मिनट के लिए रुकेगी. दरअसल, लंबे समय से जमुई के लोगों की यह मांग रही थी कि उस रूट में जाने के लिए सुबह के समय में कोई ट्रेन नहीं होने से लोगों को रात तक का इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब लोगों की यह परेशानी भी दूर होने वाली है.

जमुई में गाड़ी संख्या-13043/13044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस सुबह के वक्त पहुंचेगी. गाड़ी संख्या-13043 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस सुबह 5:53 बजे जमुई स्टेशन पहुंचेगी तथा 2 मिनट के ठहराव के बाद 5:55 बजे अगले स्टेशन के लिए रवाना हो जाएगी. वहीं 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस सुबह 4:40 बजे जमुई स्टेशन पहुंचेगी तथा वहां 2 मिनट के ठहराव के बाद 4:42 बजे अगले स्टेशन के लिए प्रस्थान कर जाएगी.

Tags: Bihar News, Jamui news, Local18, Train 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *