सच्चिदानंद/ पटना. यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने नया निर्णय लिया है. इसके तहत ट्रेन संख्या-13415 और ट्रेन संख्या-13416 मालदा टाउन-पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस के साथ गाड़ी संख्या 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस का किउल-जमालपुर रेलखंड स्थित अभयपुर स्टेशन पर 02 मिनट का प्रायौगिक तौर पर ठहराव देने का निर्णय लिया गया है. इसस्टेशन से जुड़े लोग काफी समय से इन ट्रेनों का ठहराव देने की मांग रेलवे के अधिकारियों से कर रहे थे.अब रेलवे ने लोगों की मांग को मान लिया है. अभयपुर स्टेशन पर तीन ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. इनमें पटना से मालदा टाउन जाने वाली एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से भागलपुर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस और मालदा टाउन से पटना को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है.
यह है टाईमिंग
— 25 सितंबर सेे गाड़ी संख्या- 13415 मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस मालदा टाउन से 20:30 बजे खुलेगी. मालदा से खुलने के बाद यह ट्रेन भागलपुर और सुल्तानपुर स्टेशन होते हुए 01:26 बजे अभयपुर स्टेशन पहुंचेगी और वहां से 01:28 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
— 26 सितंबर सेे गाड़ी संख्या 13416 पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस पटना से 21:50 बजे खुलकर फतुआ, बख्तियारपुर, किऊल होते हुए 01:21 बजे अभयपुर स्टेशन पहुंचेगी और वहां से 01:23 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
— 25 सितंबर सेे गाड़ी संख्या 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 23:05 बजे खुलकर समस्तीपुर, बरौनी, लखीसराय होते हुए 03:46 बजे अभयपुर स्टेशन पहुंचेगी और वहां से 03:48 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
.
Tags: Bihar News, Hindi news, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 10:51 IST