अब इस स्टेशन तक चलेगी विस्टाडोम कोच वाली रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस

ओम प्रकाश निरंजन / कोडरमा.यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रांची और न्यू गिरिडीह के मध्य परिचालित की जा रही ट्रेन संख्या 18617/18618 रांची-न्यू गिरिडीह-रांची एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार मधुपुर तक करने का निर्णय रेलवे के द्वारा लिया गया है . यह परिचालन विस्तार दिनांक 06.01.2024 से प्रभावी होगा .

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिरेंद्र कुमार ने कहा कि 06 जनवरी को रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 18617 रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस रांची से 06.00 बजे खुलकर 06.23 बजे टाटीसिलवे, 06.31 बजे मेसरा, 07.19 बजे बरकाकाना, 08.13 बजे हजारीबाग टाउन, 10.05 बजे कोडरमा, 10.59 बजे महेशपुर, 11.27 बजे धनवार, 11.52 बजे जमुआ रूकते हुए 12.58 बजे न्यू गिरिडीह पहुंचेगी तथा यहां से यह 13.00 बजे खुलकर 13.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी .

मधुपुर से रांची रूट का समय
वापसी में 06 जनवरी को गाड़ी सं. 18618 मधुपुर-रांची एक्सप्रेस मधुपुर से 15.00 बजे खुलकर 15.50 बजे न्यू गिरिडीह पहुंचेगी और वहां से 15.52 बजे खुलकर 16.20 बजे जमुआ, 16.55 बजे धनवार, 17.23 बजे महेशपुर हाल्ट, 18.00 बजे कोडरमा, 19.50 बजे हजारीबाग टाउन, 20.55 बजे बरकाकाना, 21.58 बजे मेसरा, 22.30 बजे टाटीसिलवे स्टेशनों पर रूकते हुए 23.15 बजे रांची पहुंचेगी .

विस्टाडोम कोच से सुखद यात्रा के साथ प्राकृति का होता है दीदार
न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगी विस्टाडोम कोच में बड़ी खिड़कियां और पारदर्शी छत से यात्री रास्ते भर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हुए यात्रा को यादगार बनाते हुए पूरी करते हैं. इस कोच के माध्यम से यात्री घने जंगल, खूबसूरत नदी और झरना के मनमोहक दृश्य को अपने यादों में कैद करते हैं. पूरे झारखंड में सिर्फ इसी ट्रेन में फिलहाल विस्टाडोम कोच की सुविधा यात्रियों को मिल रही है. इसमें यात्री अपने सीट को 180 डिग्री तक घुमा सकते हैं.

Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Local18, Train 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *