अब इस जिला में बनेगा मिनी सचिवालय, एक ही बिल्डिंग में होंगे सभी कार्यालय

सत्यम कुमार/भागलपुर:- अब पटना की तर्ज पर भागलपुर में मिनी सचिवालय भवन बनाकर तैयार किया जाएगा. यह भवन भागलपुर के समाहरणालय परिसर में बनकर तैयार होगा. इसको लेकर भवन के डिजान तैयार किए जा रहे हैं. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद एजेंसी बहाल कर दी जाएगी. इसको लेकर जिलाधिकारी नवल किशोर ने बताया कि तकरीबन 17 करोड़ की लागत से पाँच मंजिला बिल्डिंग तैयार किया जाएगा. एक ही छत के नीचे जिलाधिकारी कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय से लेकर सारे विभागों के कार्यालय होंगे. इसको लेकर तैयारी भी शुरू हो चुकी है.

100 साल तक टिकने वाला बनेगा भवन
भवन निर्माण को लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर ने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय के आस-पास अनुमानित स्थल का निरीक्षण भी किया. यहां तकरीबन 100 साल तक टिके रहने वाला भवन तैयार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे दूरदराज के गाँव से आने वाले लोगों को काफी आसानी होगी और उन्हें हर जगह भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस बिल्डिंग का निर्माण एजेंसी के माध्यम से भवन निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल भागलपुर कराएगा. इसको लेकर जल्द ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया जाएगा.

नोट:- बिहार के इस स्कूल में बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, बिना शिक्षक नियुक्ति के चल रही पढ़ाई

एक ही भवन के नीचे होगा ऑफिस
जिलाधिकारी ने बताया कि हर एक विभाग के अधिकारी एक जगह बैठेंगे, ताकि फाइलों के जानकारी को लेकर भी अधिकारियों को अधिक दूरी तय ना करना पड़े. इस वजह से काम भी जल्दी निपट जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके बन जाने से कई तरह की सुविधा भी हो जाएगी. इंजीनियरों से बात की जा रही है और इसका एक नक्शा भी तैयार किया गया है कि किस तरीके से इस भवन को तैयार करना है. यह पांच मंजिला भवन होगा, जिसके नीचे लगभग सारे कार्यालय होंगे. उन्होंने बताया कि भागलपुर प्रमंडल है और यहां पर कई जिले के लोग पहुंचते हैं. काफी बड़ा क्षेत्र होने के कारण यहां ग्रामीण इलाके से दूर-दूर के लोग पहुंचते हैं. इसलिए अब उन लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी होगी.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *