अब इंदौर की तर्ज पर इस शहर को चमकाने की तैयारी, युद्ध स्तर पर चल रहा है काम

हिना आज़मी/देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को स्वच्छता की रेस में आगे बढ़ाने के लिए अब नगर निगम ने कमर कस ली है. देहरादून के सभी वार्डों में साफ-सफाई से लेकर लोगों को जागरूक करने का काम भी शुरू हो चुका है. सन नाइट वेस्ट मैनेजमेंट (Sun Night West Management) और इकॉन कम्पनी कूड़ा उठाने का काम कर रही है. तो इंदौर और राजस्थान की कम्पनियां इसकी मॉनिटरिंग कर रही हैं, जिसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसका समय-समय पर नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है. इस कंट्रोल रूम की बात करें तो यहां देहरादून के सभी वार्डों में चलने वाली कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की स्थिति मैप के जरिए देखी जाती है और इसी के साथ ही जगह-जगह कूड़े को भी देखा जाता है.

व्यवस्था को देखने वाली वीवोइस कम्पनी की डिप्टी टीम लीडर रंजना ने बताया कि राजधानी देहरादून में निगम की ओर से तीन कम्पनियां जिनमें सनलाइट वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, इकॉन वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड और वॉटर ग्रेस तीनों ही सभी से वार्ड्स से वेस्ट कलेक्शन का काम कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनकी कम्पनी वीवोइस राजस्थान की कम्पनी है, जिसे देहरादून नगर निगम द्वारा मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है.

इंदौर की तर्ज पर दून में तैयारी
बेसिक म्युनिसिपल वेस्ट वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की टीम लीडर साक्षी ने बताया कि हमारी कंपनी इंदौर बेस्ड है. जिस तरह से ही ऑपरेशन चलाया जा रहा है, तो हम निगरानी रखते हैं कि कितनी गाड़ियां फील्ड पर जा रही हैं, कितनी नहीं जा रही हैं और कौन से रूट पर है. इसके लिए कंट्रोल रूम में एक मैप भी बनाया गया है, जिस पर गाड़ियों के लगे जीपीएस की मदद से उनके रूट्स को भी हम देख पाते हैं. देहरादून नगर निगम ने उन्हें 47 वार्डों की जिम्मेदारी दी है ताकि उनकी मॉनिटरिंग कर कूड़ा उठान से लेकर उसके निस्तारण की प्रक्रिया ठीक से हो सके.

राजधानी देहरादून में कुल 100 वार्ड
नगर आयुक्त मनोज गोयल ने जानकारी दी कि देहरादून के सभी वार्डों को स्वच्छ बनाने के लिए एक सिस्टम तैयार किया गया है, जिसकी जिम्मेदारियां इन संस्थाओं को दी गई है. उन्होंने कहा कि देहरादून में 100 वार्ड हैं, इसलिए मॉनिटरिंग के लिए दो कम्पनियों को जिम्मेदारी दी गई है. ये कम्पनियां वेस्ट कलेक्शन की रिपोर्ट तैयार करती हैं.

टॉप 50 में लाने की कवायद तेज
देहरादून नगर निगम की बात करें, तो राजधानी में कुल 100 वार्ड हैं, जिनमें से 98 वार्ड्स पर वीवोइस और बेसिक म्युनिसिपल वेस्ट वेंचर्स काम कर रही हैं. वीवोइस को 51 वार्ड और बेसिक म्युनिसिपल वेस्ट वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड को 47 वार्ड की जिम्मेदारी दी गई है जबकि एक वार्ड वेस्ट वॉरियर और एक वार्ड फीडबैक कम्पनी को दिया गया है. गौरतलब है किसाल 2016 में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हुआ था, जिसमें हर साल देहरादून नगर निगम अव्वल दर्जा पाने की कोशिश करता है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देहरादून को 69वीं रैंक मिली थी. इस बार देहरादून नगर निगम टॉप 50 की लिस्ट में शामिल होना चाहता है.

Tags: Cleanliness Drive, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *