उधव कृष्ण/पटना. राजधानी पटना में वर्षों से जाम की समस्या है. हालांकि, यातायात पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा जाम के झाम से पटनावासियों को निजात दिलाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में अब जल्द ही ऑटो और ई-रिक्शा के लिए शहर को अलग-अलग जोन में बांट दिया जाएगा. ऐसा हर रूट पर वाहनों का दबाव कम करने और जाम पर काबू पाने के लिए किया गया है. इसके लिए परिवहन विभाग को प्रस्ताव भेजा जा चुका है.
यातायात एसपी पूरन झा की माने तो वाहनों के दबाव के अनुसार अलग-अलग रूटों पर यह तय किया जाएगा कि वहां कितने ऑटो चलेंगे. इसी हिसाब से ऑटो चालकों को परमिट दिया जाएगा. यातायात पुलिस के अधिकारियों को यह उम्मीद है कि शहर के तीन जोन में बंट जाने के बाद लगने वाले जाम में कमी आएगी.
ऑटो पर पुलिस कोड लिखवाना अनिवार्य
अधिकारियों की माने तो जल्द ही ऑटो और ई-रिक्शा को जोन के हिसाब से बांट दिया जाएगा. तीनों जोनों की कोडिंग अलग-अलग रंगों में की जाएगी. इस कारण जोन के हिसाब से निर्धारित रंग में ही ऑटो और ई-रिक्शा चलाए जाएंगे. बताया जा रहा है किकुछ वर्ष पूर्व तक ऑटो पर पुलिस कोर्ड लिखवाने का नियम था, जो लगभग खत्म हो चुका है. यातायात एसपी श्री झा ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से चालकों को ऑटो व ई-रिक्शा पर नाम और अपना पता लिखवाना होगा.
01 करोड़ से ज्यादा का कट चुका है चालान
गलत दिशा से गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों से यातायात पुलिस अब तक अच्छा खासा जुर्माना वसूल चुकी है. बता दें कि 2496 गाड़ियों पर एक करोड़ 24 लाख 80 हजार रुपये का चालान अभी तक काटा जा चुका है. वहीं मोबाइल से बात करते वक्त गाड़ी चलाने वाले 59 लोगों पर 2.95 लाख रुपए का चालान यातायात पुलिस काट चुकी है.
.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS, Traffic Jam
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 10:56 IST