रिपोर्ट: गुलशन कश्यप
जमुई. इंडियन रेलवे ने किउल-जमालपुर रेलखंड पर एक नये स्टेशन पर स्टॉपेज शुरू किया है. रेलवे ने इस रूट पर पड़ने वाले एक स्टेशन पर एक अतिरिक्त ट्रेन के स्टॉपेज को हरी झंडी दी है. इस स्टेशन पर लंबे समय से ट्रेन के स्टॉपेज की मांग की जा रही थी.
बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस का अभयपुर में स्टॉपेज
रेलवे ने किउल-जमालपुर रेलखंड के बीच अभयपुर रेलवे स्टेशन पर एक नई ट्रेन के स्टॉपेज की घोषणा की है. अब बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस अभयपुर में भी रुकेगी. मालदा रेल मंडल के रेल प्रबंधक विकास चौबे ने बताया इस स्टेशन पर लंबे समय से बंद पड़ी गाड़ी संख्या-13242 राजेंद्र नगर बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्टॉपेज को हरी झंडी दी गई है. 29 फरवरी से ये ट्रेन इस स्टेशन पर रुकना शुरू हो जाएगी.
नोट करें ट्रेन का टाइम
गाड़ी संख्या-13242 राजेंद्र नगर बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस रात 2:45 बजे अभयपुर स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन का यहां 2 मिनट का ठहराव किया जाएगा. इसके बाद 2:47 बजे यह ट्रेन जमालपुर की ओर प्रस्थान कर जाएगी. राजेंद्र नगर बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस के अभयपुर स्टॉपेज के बाद अब इस स्टेशन से यात्रा करने वाले लोग किउल, पटना के साथ-साथ भागलपुर, जमालपुर से भी जुड़ जाएंगे.
यात्रियों ने कहा-शुक्रिया
अभयपुर और उसके आस पास के इलाके के लोग काफी समय से बांकी एक्सप्रेस का स्टॉपेज दोबारा शुरू करने की मांग कर रहे थे. रेलवे के फैसले से ये सब लोग खुश हैं. ट्रेन यहां रुकने से इनकी कनेक्टिविटी और भी कई इलाकों से हो जाएगी.
.
Tags: Indian Railway news, Irctc, Jamui news
FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 09:02 IST