अबू धाबी के मंदिर का छपिया गांव से है नाता, दुनिया भर से आते हैं श्रद्धालु, जानें खासियत

गोंडा. पीएम नरेंद्र मोदी अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर में प्राण प्रतिष्‍ठा और उद्घाटन के समारोह के बाद विधि पूर्वक पूजा अर्चन की. इस दौरान उन्‍होंने मंदिर में जल अर्पित भी किया. इसको लेकर उत्‍तर प्रदेश के गोंडा में खास तौर खुशियां मनाई जा रहीं हैं. दरअसल जिन भगवान घनश्याम के भव्य मंदिर का आज अबू धाबी में लोकार्पण हुआ उनकी जन्मस्थली गोंडा के छपिया गांव में है. गुजरातियों और विश्व के कोने-कोने में फैले श्रद्धालुओं के आराध्य भगवान स्वामी नारायण घनश्याम की जन्मस्थली में उनका खास मंदिर है.

घनश्याम मंदिर छपिया के पुजारी महंत देव प्रकाश स्वामी ने बताया कि यह पुण्‍य और पवित्र स्‍थान है. यहां भगवान स्वामी नारायण घनश्याम की कृपा से बड़े- बड़े मनोरथ पूरे होते हैं और बहुत दूर- दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं. उन्‍होंने कहा कि छपिया क्षेत्र में स्वामी नारायण मंदिर पर हर साल महोत्सव होता है और उसमें भी लाखों लोग आते हैं. छपिया महोत्सव में संत समागम होता है और वे यहां प्रवचन भी देते हैं.

भ्रूण हत्‍या, बाल विवाह, नारी असमानता को दूर करने का है संकल्‍प 
महंत देव प्रकाश स्वामी ने बताया कि यहां पर भारत और विश्व के अन्य देशों से लोग आते हैं. वे हर साल आकर यहां की मिट्टी ले जाते हैं. उनकी जन्मस्थली पर 10 सालों में बनकर तैयार हुआ भव्य संगमरमरी मंदिर भी आकर्षण का केंद्र है. मंदिर के महंत ने बताया की छपिया क्षेत्र में जन्मे भगवान घनश्याम ने भ्रूण हत्या, स्वच्छता, नारी असमानता, बाल विवाह और अन्य कुरीतियों के खिलाफ आज से लगभग 200 साल पहले काम किया था.

अबू धाबी के मंदिर का छपिया गांव से है नाता, दुनिया भर से आते हैं श्रद्धालु, जानें खासियत

देश और दुनिया से आते हैं श्रद्धालु, पूरी होती है मनोकामना
महंत देव प्रकाश स्वामी ने कहा कि आज भी उनकी कृपा लोगों को मिलती है और जो भी उनके दर्शन कर लेता है वह पुण्य का भागी बनता है. अयोध्या के निकट इस छपिया गांव और क्षेत्र को ऋषियों और मुनियों की तपस्थली बताया जाता है. पूरे देश और विदेशों में भगवान घनश्याम के लगभग 12 सौ मंदिर है और करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. उन्‍होंने कहा कि भगवान के दिखाए परोपकार के मार्ग पर चलना चाहिए और बुरी आदतों, व्‍यसनों को त्‍याग कर देना चाहिए. सच्‍चे मन से लोगों की सेवा करनी चाहिए.

Tags: Abu Dhabi Ram temple construction, Gonda news, Gonda police, Hindi news, Hindu Temple, PM Modi, UAE, Up news today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *