नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, बीजेपी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है.केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर से मोदी सरकार (Anurag Thakur On Modi Government) की वापसी का दावा किया है. अनुराग ठाकुर ने संसद भवन में कहा कि तीसरी बार भी मोदी सरकार ही सत्ता में वापसी करने जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने ‘तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार’ का नारा भी दिया. बता दें कि इस दौरान अनुराग ठाकुर ने भगवा रंग की हुडी पहनी हुई थ,जिस पर ‘नमो हैट्रिक’ लिखा हुआ था.
यह भी पढ़ें
ये भी पढ़ें-बजट सत्र के आखिरी दिन आज राम मंदिर पर शुरू हुई चर्चा, BJP ने जारी किया था व्हिप | Live Updates
“तीसरी बार भी मोदी सरकार”
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश की जनता एक बार फिर से पीएम मोदी को वापस लाने का मन बना चुकी है. देश में ‘नमो हैट्रिक’ लगने जा रही है. बीजेपी सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार भी देश के बनने जा रहा हैं और भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार के कामकाज का भी जिक्र किया.
#WATCH | Union Minister and BJP MP Anurag Thakur says “…’Teesri Baar Modi Sarkaar, abki baar 400 paar’. The people of the country have made up their minds to bring back PM Modi. ‘Namo Hattrick’ because PM Modi is going to become the prime minister for the third time and India’s… pic.twitter.com/j4eSGO1lnO
— ANI (@ANI) February 10, 2024
बीजेपी नेता ने गिनवाया मोदी सरकार का कामकाज
अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी सरकार में 4 करोड़ लोगों को पक्के घर दिए गए और 12 करोड़ पक्के शौचालय जरूरतमंदों तक पहुंचे. बीजेपी नेता ने कहा कि मोदी सरकार में 13 करोड़ घरों में पानी पहुंचा और 80 करोड़ लोगों को पानी और मुफ़्त राशन की सुविधा भी दी गई.
राम मंदिर की तारीख पूछने वालों को अनुराग ठाकुर का जवाब
संसद में आज राम मंदिर प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, ”राम मंदिर हमारे लिए आस्था का केंद्र था, है और रहेगा, लेकिन जो लोग सवाल उठाते थे कि बीजेपी कहती है कि भगवान राम आएंगे” लेकिन हमें तारीख नहीं बता रहे.” अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमने तारीख की घोषणा की और राम मंदिर का निर्माण भी किया.