अफीम के गढ़ में केले की खेती से मालामाल हुआ किसान, जानें कितनी हैं कमाई?

संजय/बाराबंकी : उत्तर प्रदेश का बाराबंकी जिला कभी अफीम का गढ़ माना जाता था. मगर अब केले की खेती की बेल्ट के रुप में भी जाना जाने लगा है. यहां पर परंपरागत खेती छोड़कर किसान केले की खेती भी बड़े पैमाने कर रहे हैं. जिले में कई किसान आधुनिक तरीके से केले की खेती कर अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं. ऐसे ही बाराबंकी जिले के युवा किसान देश दीपक वर्मा ने केले की खेती के माध्यम से अपनी तकदीर बदली. महज एक एकड़ से केले की खेती की शुरुआत करने वाले देश दीपक वर्मा आज 3 एकड़ में केले की खेती कर रहे हैं और अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.

बाराबंकी जिले के हरक गांव के रहने वाले युवा किसान देश दीपक वर्मा पांच साल पहले महज एक एकड़ में केले की शुरुआत की थी. आज वो तीन एकड़ में केले की खेती से सालाना 6 से 7 लाख रुपये मुनाफा कमा रहे हैं. उनकी खेती देख, आज पूरा गांव केले की खेती कर रहा है.

पारंपरिक खेती में हो रहा था नुकसान
केले की खेती कर रहे किसान देश दीपक वर्मा ने बताया कि पहले व धान, गेहूं, सरसो, और मक्के की पारंपरिक खेती करते थे. जिसमें अधिक मुनाफा नहीं हो पाता था और लागत भी ज्यादा लगती थी. फिर हमें केले की खेती के बारे में जानकारी मिली, तो हमने एक एकड़ से केले की खेती की शुरुआत की. जिसमें अधिक मुनाफा देखा और अब 3 एकड़ में केले की खेती कर रहे हैं. इस खेती में लागत भी कम है, और हमारी आय बढ़ गई है. मैं अपने और अन्य किसान भाइयों से कहना चाहता हूं कि वे भी केले की खेती करके अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 18:26 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *