नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम ने अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया. विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में चित कर दिया. अफगानिस्तान की टीम के इस उलटफेर की वजह से अंक तालिका में बड़ा बदलाव आया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे नीचे 10वें नंबर पर खिसक गई है जबकि अफगान टीम ने बड़ी छलांग लगाई.
भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया है. मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में चित कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज के 80 रन की बेशकीमती पारी की बदौलत 284 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड पर शुरुआत से ही गेंदबाजी करते हुए अफगान टीम ने शिकंजा कर लिया. 117 रन पर 5 विकेट गंवाने वाली टीम 215 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. 69 रन की जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया.
अंक तालिका में बड़ा बदलाव
अफगानिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत ने वर्ल्ड कप की अंक तालिका में बड़ा बदलाव किया. इस मुकाबले से पहले सबसे नीचे आखिरी पायदान पर काबिज अफगान टीम ने लंबी छलांग लगाते हुए सीधा छठे स्थान पर कब्जा जमाया जबकि 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सबसे नीचे 10वें नंबर पर पहुंच गई. हालांकि इंग्लैंड की टीम अब भी टॉप 5 टीमों में शामिल है.
अंक तालिका की स्थिति
वर्ल्ड कप में लगातार तीन मैच जीतने वाली भारतीय टीम सबसे उपर यानी टॉप पर काबिज है. इसके बाद भारत के जितने ही मैच जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम का नंबर आता है. तीसरे नंबर पर 2 मैच जीतने वाली साउथ अफ्रीका की टीम है. चौथे स्थान पर पाकिस्तान है जिसने 3 में से दो मुकाबले जीते हैं. 5वें नंबर पर इंग्लैंड की टीम है.
.
Tags: Mujeeb Ur Rahman, Rashid khan, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 22:22 IST