सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खरमास में किसी भी प्रकार का मांगलिक कार्य नहीं किए जाते. खरमास के कारण विवाह आदि जैसे मांगलिक कार्यों के लिए एक माह का इंतजार करना पड़ता है. 14 मार्च को सूर्य के कुंभ से मीन राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास की शुरुआत हो चुकी है. खरमास का समापन 13 अप्रैल को होगा. ऐसे में 13 अप्रैल के बाद ही मांगलिक कार्य किए जा सकेंगे.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 14 मार्च को सूर्य के कुंभ से मीन राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास का माह शुरू हो गया है और 13 अप्रैल को खरमास का समापन होगा. ऐसे में 13 अप्रैल के बाद ही मांगलिक कार्य शुरू होंगे. धार्मिक मान्यता के अनुसार खरमास में किए गए मांगलिक काम व्यक्ति को अशुभ परिणाम दे सकते हैं. ऐसी स्थिति में इस दौरान अशुभ परिणाम से बचने के लिए किसी भी प्रकार की मांगलिक कार्य करने से बचना चाहिए.
साल 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त
अप्रैल 2024 – अप्रैल में 18, 19, 20, 21, 22, 23,24, 25, 26, 28 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है. (10 दिन )
जुलाई 2024- जुलाई में 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहा है. (9 दिन )
नवंबर 2024 – 17, 18, 22 , 23 , 24, 25 26 नवंबर का दिन विवाह के लिए शुभ माना जा रहा है. (7 दिन )
दिसंबर 2024 – 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 15 दिसंबर का दिन को विवाह के लिए शुभ रहेगा. (9 दिन)
.
Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 18:47 IST