अप्रेंटिस के पद पर चाहिए नौकरी? तो 11 को बिहार में आएं यहां, इतने हैं पद

गौरव सिंह/भोजपुर : भोजपुर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बड़ी संख्या में युवाओ को रोजगार मिलने वाला है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिशशिप मेला में 500 अप्रेंटिस के पद पर महिला व पुरुष बेरोजगारों को नौकरी मिलने वाली है. भोजपुर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आरा में आगामी 11 दिसंबर सोमवार को ये मेला लगने जा रहा है. जॉब कैम्प की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी नूर अहसन के द्वारा दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिशशिप मेला में महिला व पुरुष को रोजगार मिलेगा. जॉब मेला का आयोजन नियोजनालय के तरफ से लगाया जा रहा है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिशशिप मेला में 500 पद पर अप्रेंटिस की नौकरी दी जायेगी.

ये होनी चाहिए योग्यता

शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम मैट्रिक ITI, Non ITI, B.A, BSc & B.Com है. इससे ऊपर के कोई भी अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते है. जॉब मेला में भाग लेने वाले आवेदकों से अनुरोध किया गया है की वे NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर अवश्य निबंधित हो.

इतनी मिलेगी सैलरी

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिशशिप मेला में 18 से 35 वर्ष तक के पुरुष व महिला बेराजगारों को अप्रेंटिस के लिए कुल 500 होनहार बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. चयनित अभ्यर्थियों को योग्यता अनुसार 10 हजार से 21 हजार तक वेतन दिया जायगा. इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निबंधन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज का फोटो, बायोडाटा (रिज्यूम ) और सभी पत्र की मूल कॉपी जरूरी है.सोमवार 11 दिसंबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आरा, (नियर डी०ए०मी० स्कूल, धनुपरा, आरा) में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है.जिसका समय 11 बजे से शाम 5 बजे तक तय किया गया है.

यहां निबंधन जरूरी

इस जॉब कैम्प में भाग लेनेवाले आवेदकों के लिए नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है. जो अभ्यर्थी अब तक नियोजनालय में निबंधित नहीं हो पाए है, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन अपना निबंधन करा सकते है.साथ ही जिला नियोजनालय, भोजपुर में ऑनलाइन निबंधन करा सकते है और कैम्प में भाग लेकर रोजगार के अवसर का लाभ ले सकते है. जॉब कैम्प में प्रवेश निःशुल्क है.

Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *