एसपी गुप्ता ने बताया कि 24 सितंबर को मासलपुर पर नाबालिग बालिका के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जांच में अपहरण दिनेश गुर्जर द्वारा किया जाना सामने आने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जैफ व अनुज शुभम के सुपरविजन में थाना मासलपुर, सदर, मामचारी, डीएसटी व साइबर सेल से अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। टीम लगातार अपहर्ता और आरोपी की तलाश कर रही थी। इसके लिए करौली, धौलपुर, दोसा, जयपुर, जोधपुर, जालौर, सिरोही, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश में आरोपी के छुपने के संदिग्ध ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई। सभी जगह के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए।
Source link