अपर सचिव बोल रहा हूं…, फोन पर कही ऐसी बात, दंग रह गई टीचर

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक फोन कॉल ने दहशत फैला रखी है. बदरवास विकासखंड के शिक्षकों में इस कॉल की वजह से हड़कंप मचा हुआ है. शिक्षकों को भोपाल से अपर सचिव के नाम से निलंबन की धमकी दी जा रही है. सोमवार को बदरवास ब्लॉक के लगभग आधा दर्जन शिक्षकों को भोपाल से शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुनील जैन के नाम से फोन आए. साथ ही कार्रवाई और निलंबित करने की भी धमकी दी गई. सांडर के शासकीय विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका और बरखेड़ाखुर्द विद्यालय की टीचर को भी इस तरह के धमकी भरे फोन कॉल आए.

कॉलर ने कहा कि आपकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर है. आपके द्वारा अच्छे से शैक्षिक कार्य नहीं कराया जा रहा है. 24 घंटे में आपको नोटिस आएगा और आपकी सेवाएं समाप्त की जा रही हैं. आपको 3 महीने के लिए निलंबित किया जा रहा है. कॉलर ने खुद को भोपाल से सुनील जैन अपर सचिव बताया. शिक्षकों को मोबाइल नंबर 7388377532 से कॉल आए हैं.

शिक्षकों में दहशत
फोन ज्यादातर महिला शिक्षकों को आए. भोपाल से आ रहे अपर सचिव सुनील जैन के नाम से इस कथित फोन कॉल से शिक्षकों में डर और दहशत का माहौल है. शिक्षक यह तय ही नहीं कर पा रहे हैं कि कॉल लगाने वाला व्यक्ति सही है या गलत. जब कॉलर से बात की गई तो उसने कहा कि हम अपना काम कर रहे हैं. जब नोटिस पहुंचेगा तो पता भी चल जाएगा. भोपाल से जांच टीम भेजी जाएगी. फिर कार्रवाई होगी. इसके बाद उसने कॉल काट दिया.

ये भी पढ़ें: PHOTOS: शादी में कन्यादान से किया इनकार, अब ईमानदारी खरीदने आए टीचर को भेजा जेल, जानें कौन हैं IAS तपस्या परिहार

इस पूरे मामले को लेकर शिवपुरी के जिला शिक्षाधिकारी समरसिंह राठौर का कहना है कि सुनील जैन अपर सचिव नाम का कोई अधिकारी भोपाल में पदस्थ नहीं है. विभाग में अपर सचिव की कोई पोस्ट भी नहीं है. कोई फर्जी व्यक्ति इस प्रकार के फोन लगा रहा है. अगर कार्रवाई की बात होती, तो पहले हमारे पास जानकारी आती. बदरवास बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर ने बताया कि मामला सज्ञान में आया है.  इस प्रकार सीधे शिक्षकों के मोबाइल पर फोन आना संदेहास्पद है.

Tags: Crime News, Mp news, Shivpuri News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *