मुंबई. बॉलीवुड में 90 के दशक तक अपराध के बाहुबलियों का खूब बोलबाला रहा. मशहूर सितारों के साथ अपराध के आकाओं की दोस्ती और दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है. लेकिन फिल्ममेकर्स ने भी फिल्मों के जरिए अपराध की दुनिया की काली सच्चाई से लोगों को रूबरू कराया है. बॉलीवुड में अपराध और गैंगस्टर्स की जिंदगी पर बनी कहानियां खूब बनाईं गईं हैं. इतना ही नहीं इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी अपना जलवा दिखाया और खूब कमाई की. हम आपको बताते हैं अपराध की दुनिया पर बनी 5 फिल्में जिन्होंने लोगों का खूब दिल जीता.
1-कंपनी (Company 2002): कंपनी फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा की एक शानदार फिल्म है. 2002 में रिलीज हुई इस फिल्म में अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय और मोहनलाल के साथ मनीषा कोरायला ने लीड किरदारों को पर्दे पर जीवंत किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी. 9.5 करोड़ रुपयों में बनी इस फिल्म ने 25 करोड़ से ज्यादा कमाई कर मेकर्स की लॉट्री लगा दी थी.
2-गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs Of Wasseypur): गैंग्स ऑफ वासेपुर क्राइम की दुनिया की एक दमदार फिल्म है. हालांकि ये फिल्म महज एक क्षेत्र विशेष के लोगों की आपसी रंजिश और बदले की कहानी है. लेकिन फिल्म में अपराध के काले कारनामों को दिखाया गया है. डायरेक्टर अनुराग कश्यरप की ये फिल्म युवाओं के बीच खूब पॉपुलर है. साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म कमाई के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि विवादों के चलते इस फिल्म की कमाई का असल डाटा उपलब्ध नहीं है.
3- डीडे (D-Day 2013): ऋषि कपूर ने इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था. साथ ही इरफान खान और अर्जुन रामपाल बतौर लीड रोल नजर आए थे. फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था. ऋषि कपूर ने डॉन रहे अरुण गावली का किरदार पर्दे पर उकेरा था. फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था.
4-वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई (ONCE UPON A TIME IN MUMBAAI 2010): अपराध की दुनिया पर बनी फिल्मों में इस फिल्म का खास स्थान है. साथ ही अजय देवगन के करियर की भी ये एक महत्वपूर्ण फिल्म है. 2010 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब चली थी. इतना ही नहीं इस फिल्म में 35 करोड़ का बजट खर्च हुआ था और 85 करोड़ की कमाई के साथ इतिहास रच गया था. ये फिल्म आज भी एक शानदार कहानी मानी जाती है.
5-ब्लैक फ्राइडे (Black Friday 2004): अनुराग कश्यप के करियर की बेहतरीन फिल्मों में ब्लैक फ्राइडे को गिना जाता है. 2004 में रिलीज हुई फिल्म में मुंबई के बम धमाकों की दास्तां को पर्त दर पर्त खोलकर रख देती है. इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया था. साथ ही अनुराग कश्यप के कहानी के अनोखे अंदाज में पेश करने की कला भी पॉपुलर हो गई थी.
.
Tags: Ajay devgan, Ajay Devgn, Anurag Kashyap
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 21:25 IST