अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, तड़ातड़ चली गोलियां

हाइलाइट्स

प्रतापगढ़ में पुलिस टीम पर फायरिंग
आदतन अपराधी नूर गुल को पकड़ने गई थी पुलिस
प्रतापगढ़ के अरनोद थाना क्षेत्र के देवल्दी गांव की घटना

प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के देवल्दी गांव में बीते 8 नवंबर को एक परिवार पर हुई अंधाधुंध फायरिंग के मामले में डीएसटी की टीम ने आज आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी है. इस दौरान आरोपी नूर गुल खान उर्फ भय्यू लाला ने पुलिस टीम पर ही फायरिंग शुरू कर दी. डीएसटी की टीम ने जवाबी फायरिंग की तो आरोपी नूर गुल भीड़ का सहारा लेकर वहां से भागने में कामयाब रहा. घटना के बाद वहां बवाल मच गया.

प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की तलाश में जगह- जगह नाकाबंदी शुरू कर उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई को तेज कर दिया है. आरोपी नूर गुल उर्फ भय्यू लाला ने 8 नवंबर की रात को देवल्दी गांव में तस्करी के मामले को लेकर गांव के ही बाबर खान के घर पर 8-10 हथियारबंद लोगों के साथ पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस घटना में डेढ़ साल के मासूम सहित 5 लोग घायल हो गए थे. पुलिस तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी. लेकिन आज वह पुलिस टीम पर भी फायरिंग कर भीड़ के बीच घुस गया और मौका पाकर वहां से भाग गया.

पुलिस ने किए हवाई फायर
एसपी अमित कुमार के मुताबिक अपराधी के भीड़ में घुस जाने की वजह से पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में हवाई फायरिंग की. आम जनता या किसी पुलिसकर्मी को गोली न लगे इसलिए सीधी फायरिंग नहीं की गई. आरोपी को भीड़ के बीच में घुसकर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाता तो वह आम लोगों पर भी फायर कर सकता था. फिलहास पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी है.

आदतन अपराधी है आरोपी नूर गुल
देवल्दी के रहने वाले जिस आरोपी नूर गुल उर्फ भय्यू लाला को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गई थी वह एक आदतन अपराधी है. महिला और बच्चों पर फायरिंग से पहले भी वह इस प्रकार की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में अपराध के कई मामले पंजीबद्ध हैं. फिलहाल पुलिस ने बदमाश को पकड़ने की कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Tags: Crime News, Firing, Pratapgarh news, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *