अपराजिता: पुष्पा ने छोटी बचत से शुरू किया कारोबार, आसपास की महिलाओं को भी बनाया आत्मनिर्भर

Pushpa started milk product business with small savings in Bareilly

कारोबारी पुष्पा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मन में इरादा पक्का हो और कुछ करने का जुनून हो तो इंसान अपना रास्ता बना ही लेता है। यह कहना है बरेली के फरीदपुर के ग्राम कपूरपुर की कारोबारी पुष्पा का। पुष्पा पेशे से दुग्ध उत्पाद कारोबारी हैं। पशु-पालन करते-करते काम को आगे बढ़ाने के विचार ने उन्हें यह करने के लिए प्रेरित किया। अब उन्होंने पशुपालन को दुग्ध उत्पाद के काम से भी जोड़ दिया है। 

दूध से दुग्ध उत्पाद तैयार करके आस-पास के बाजार में पहुंचाती हैं। उन्होंने अपना खुद का आउटलेट भी खोला है। पनीर, मावा समेत अन्य उत्पादों की खूब मांग है। उनका कहना है कि त्योहार के सीजन में इन उत्पादों की मांग और भी बढ़ जाती है। आज की स्थिति में उनके इन्हीं प्रयासों ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है।

बचत से खड़ा किया कारोबार

पुष्पा बताती हैं परिवार की आर्थिक स्थितियां बिगड़ने लगीं तो अपना काम करने का फैसला किया। घर में पशुपालन पहले से ही होता था। उन्हें यही काम बखूबी आता था। समूह में प्रशिक्षण लेकर उन्होंने दूध से पनीर और मावा आदि बनाना भी सीख लिया था। काम को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अपनी जोड़ी हुई छोटी-छोटी बचतों का सहारा लिया। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *