अपनों ने दिया धोखा तो टूट गया व्यापारी, दुकान में ही त्याग दिए प्राण और…

हाइलाइट्स

सीकर में व्यापारी ने किया सुसाइड
सुसाइड के लिए भाइयों को ठहराया जिम्मेदार
शव लटका देखकर परिजनों में मच गया कोहराम

संदीप हुड्डा/ कमल दखनी.

सीकर. सीकर शहर में एक व्यापारी ने अपनी दुकान में ही फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. व्यापारी ने आत्महत्या करने से पहले दुकान के फर्श और दीवार पर ही सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा है. उसमें उसने अपने भाइयों पर रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारी के परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. वहीं उदयपुर में एक महिला ने तनाव में आकर सुसाइड कर लिया.

पुलिस के अनुसार मामला सीकर शहर के फतेहपुरी गेट के पास का है. वहां सलीम रंगरेज की जूते चप्पलों की दुकान है. उसने शनिवार को अपनी दुकान में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि दुकानदार ने अपने परिवार के लोगों और अपने भाइयों से प्रताड़ित होकर यह कदम उठाया है. उसने सुसाइड करने से पहले दुकान के फर्श पर ही सुसाइड नोट लिखा है. उसमें उसने अपने भाइयों पर पैसे हड़पने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

परिवार के लोगों ने परेशान कर दिया
अपने सुसाइड नोट में सलीम ने लिखा कि उसे प्रताड़ित किया गया. उसके भाई उसका पूरा पैसा हजम कर गए. इसके साथ-साथ परिवार के लोगों ने उसे परेशान किया. सुसाइड करने से पहले उसने वीडियो बनाकर भी ग्रुप में डाल दिया. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में कर रही है. वहीं सलीम के परिजन उसके इस कदम से सदमे में आ गए.

उदयपुर के अंबामाता थाना इलाके में महिला झील में कूदी
दूसरी तरफ उदयपुर के अंबामाता थाना इलाके में में एक महिला ने फतहसागर झील में कूदकर आत्महत्या कर ली. उसने सुसाइड का यह कदम शनिवार शाम को उठाया. वह परीक्षा में बार-बार फेल होने से आहत हो गई बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार सुसाइड करने वाली महिला अनुपमा जारोली (38) मनवाखेड़ा रोड की रहने वाली थी. वह शनिवार को अपने घर से दोपहर करीब एक बजे स्कूटी लेकर निकली थी. इसके बाद वह रानी रोड की ओर गई. वहां स्कूटी को झील किनारे खड़ी कर पानी में कूद गई.

शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल नहीं हो पा रही थी
घटना की सूचना मिलने पर अंबामाता थानाधिकारी हनवंतसिंह राजपुरोहित जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे और अनुपमा को झील से बाहर निकलवाया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बताया कि अनुपमा के 14 साल की बेटी है. घटना को लेकर परिजनों ने आशंका जताई है कि वह शिक्षक भर्ती परीक्षा का बार-बार एग्जाम देने के बाद भी सफल नहीं हो पा रही थी. संभवतया इसी तनाव की वजह से उसने यह कदम उठाया होगा.

Tags: Crime News, Rajasthan news, Sikar news, Suicide Case, Udaipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *