Patna:
Tejashwi Yadav Viral Video: बिहार में इस समय सियासी हलचल तेज है. वहीं दूसरी ओर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा और रैली खत्म करने के बाद अब आराम कर रहे हैं. दरअसल भागदौड़ और व्यस्तता के बीच जब उन्हें कुछ फुर्सत के पल मिले तो तेजस्वी यादव गौ माता की सेवा करना और उनका हालचाल लेना शुरू कर दिए हैं. बता दें कि उन्होंने मंगलवार (12 मार्च) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से वीडियो पोस्ट किया है, जिसके बाद लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में गौशाला में दिखे तेजस्वी यादव
आपको बता दें कि इस वीडियो में तेजस्वी यादव गौशाला का दौरा करने के साथ-साथ गायों के बारे में भी पूछते नजर आते हैं कि कौन सी गाय जर्सी है और कौन सी गाय है. इस वीडियो को तेजस्वी यादव अपने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया. वहीं उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का नाम लेते हुए कहा कि, ”बचपन से ही उनके मन में गौ माता के प्रति प्रेम और स्नेह रहा है.” इतना ही नहीं उन्होंने पूर्व के माध्यम से आगे यह भी कहा कि, ”वह गौ माता की सेवा और देखभाल करने का मौका कभी नहीं छोड़ते हैं.”
आपाधापी व व्यस्तता के बीच जब भी समय मिलता है अपने आवास स्थित गौशाला में गौमाता की शुभता और दिव्यता के दर्शन, सेवा एवं देखभाल करने का मौका नहीं चुकता।
हमारे सांस्कृतिक, आर्थिक, आध्यात्मिक और पारिवारिक जीवन का अहम केंद्र रही गौमाता के प्रति माता-पिता के कारण बचपन से ही गहरा स्नेह,… pic.twitter.com/KbPYVs2kdi
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 12, 2024
तेजस्वी यादव ने किए शुभता और दिव्यता के दर्शन
वहीं आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने वीडियो पोस्ट करते हुए अपने एक्स पर लिखा है कि, ”आपाधापी और व्यस्तता के बीच जब भी समय मिलता है अपने आवास स्थित गौशाला में गौमाता की शुभता और दिव्यता के दर्शन, सेवा एवं देखभाल करने का मौका नहीं चुकता. हमारे सांस्कृतिक, आर्थिक, आध्यात्मिक और पारिवारिक जीवन का अहम केंद्र रही गौमाता के प्रति माता-पिता के कारण बचपन से ही गहरा स्नेह, श्रद्धा और लगाव रहा है.”
इसके साथ ही आपको बता दें कि लालू यादव शुरू से ही गाय-भैंस पालते रहे हैं. कई बार उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी अपने ब्लॉग पर वीडियो शेयर कर दिखाया है कि, उनके आवास पर गौशाल के साथ और क्या-क्या है. वहीं तेजस्वी यादव पहले भी कई बार गायों की सेवा करते दिखे हैं. बता दें कि जन विश्वास यात्रा पर निकलने से पहले भी उन्होंने गाय को रोटी खिलाई थी और एक बार फिर वह गौशाला में घूमते नजर आए हैं. अब उनके इस वीडियो पोस्ट पर लोग खूब लाइक्स और कमेंट्स के जरिए अपना प्यार बरसा रहे हैं.