राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से बड़ी खबर है. यहां से स्टॉक शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 68 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. युवकों ने एक शख्स को शेयर खरीदने और बेचने का ऑफर दिया. उन्होंने शख्स से ऐप डाउनलोड करवाया और रुपये निकाल लिए. शख्स ने जिले के बसंतपुर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वैशाली नगर में रहने वाले भावेश वाल्दे ने बसंतपुर थाने में लिखित शिकायत की है. उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई की कुछ अज्ञात लोगों ने उनसे एक ऐप डाउनलोड कराया.
इसके बाद उन्होंने धोखाधड़ी कर करीब 67,84170 लाख रुपये निकाल लिए. पीड़ित ने बताया कि वह एक लिंक के माध्यम से आरोपियों के ग्रुप में जुड़ा था. इस ग्रुप में शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने का ऑफर दिया गया. उससे कहा गया कि वह ऐप डाउनलोड कर निवेश कर सकता है. वह आसानी से शयेर खरीद और बेच सकता है. भावेश ने बताया कि शुरुआत में आरोपियों ने उसे लाभ दिखाया. इस तरह वह उनकी बातों में आ गया और कई जगह निवेश कर दिया.
भुगतान मांगा तो आरोपी करने लगे आनाकानी
इसके बाद शेयर मार्केट से कई आईपीओ और कई अन्य चीजें खरीदी गईं. आरोपियों ने भावेश से कहा कि शेयर खरीदने और बेचने पर उसे 5 फीसदी से ज्यादा लाभ मिलेगा. वह उनकी बातों में आ गया. उसने अपने और पत्नी के खाते से रुपये देना शुरू कर दिया. इस बीच उसे अकाउंट में 50 लाख रुपये जमा करने को कहा गया. भावेश ने ये रुपये भी जमा कर दिए. लेकिन, जब उसने आरोपियों से इन रुपयों का भुगतान करने को कहा तो वे आनाकानी करने लगे.
पुलिस ने सुनाई ये कहानी
इसके बाद भावेश को समझ आया कि उसे ठगा गया है. वह तुरंत बसंतपुर थाने पहुंचा और लिखित शिकायत की. इस मामले को लेकर राजनांदगांव सीएसपी अमित पटेल ने कहा कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने के नाम पर ठगी हुई है. पीड़ित ने अपने 68 लाख रुपये गंवा दिए हैं. उसने अलग-अलग तारीखों में ये रुपये डाले हैं.
.
Tags: Chhattisgarh news, Rajnandgaon news
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 13:48 IST