अपडेटेड बजाज चेतक ईवी 9 जनवरी को लॉन्च होगा: फुल चार्ज पर 127km तक की रेंज का दावा, ओला और एथर से मुकाबला

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
बजाज वे चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहली बार 2019 में लॉन्च किया था। - Dainik Bhaskar

बजाज वे चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहली बार 2019 में लॉन्च किया था।

टू-व्हीलर मेकर बजाज ऑटो अपडेटेड चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को कॉस्मेटिक चेंजेस और मैकेनिकल अपग्रेड के साथ पेश करेगी। अब इसमें बड़ी बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा, जिससे स्कूटर की रेंज 127km तक मिलेगी।

बजाज ऑटो के लीक हुए डॉक्युमेंट्स से पता चलता है कि कंपनी 9 जनवरी को अपडेटेड चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का प्रीमियम वैरिएंट होगा। आपको इसमें कई नए फीचर्स मिल सकते हैं।

3.2kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलेगा
परफॉर्मेंस के लिए 2024 बजाज चेतक में इलेक्ट्रिक मोटर को अपडेट किया गया है। इससे स्कूटर में मौजूदा मॉडल की 63kmph की तुलना में 73kmph की टॉप स्पीड मिल सकती है।

इस मोटर को पॉवर देने के लिए अपकमिंग चेतक को बड़े 3.2kWh की बैटरी पैक के साथ उतारा जाएगा, जो एक बार चार्ज करने पर 127 किलोमीटर की रेंज देगा।

यह मौजूदा 2.88kWh बैटरी की जगह लेगी, जो 113 किलोमीटर की रेंज ITC रेंज देता है। लीक के मुताबिक, नई बैटरी को 0-100% तक चार्ज करने में 4:30 घंटे का समय लगेगा।

मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी कीमत
बजाज चेतक ऑल-मेटल बॉडी के साथ आने वाला देश का एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे 2020 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने दिसंबर-20223 में चेतक का अर्बन वैरिएंट पेश किया था।

लॉन्च होने पर ई-स्कूटर का मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और हीरो के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स से होगा। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की (एक्स-शोरूम, ₹1.26 लाख) कीमत से ज्यादा होगी।

रिमोट लॉक/अनलॉक जैसे एडवांस्ड फीचर
नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में मौजूदा राउंड LCD यूनिट की जगह एक नई TFT स्क्रीन की दी जाएगी। इस एडवांस्ड डिस्प्ले में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रिमोट लॉक/अनलॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नए फीचर मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, सीट के नीचे स्टोरेज कैपेसिटी को 18 लीटर से बढ़ाकर 21 लीटर किया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *