अनोखे सिया-राम! 15 लाख बोतल के ढक्कन से… 15000 स्क्वायर फीट में यहां बन रहा पोट्रेट

रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्रभु श्री राम विराजमान होंगे, जिसको लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. देश के अलग अलग हिस्सों के कलाकार इस दिन को खास बनाने के लिए कुछ न कुछ खास कर रहे हैं. हजारीबाग के कोलंबा ग्राउंड में भी कलाकारों की एक टोली कुछ अलग करने जा रही है. यहां प्रभु श्रीराम और माता सीता की मोजेक पोट्रेट तैयार किया जा रहा है.

यह पोट्रेट 15000 स्क्वायर फीट का होगा, जिसे बनाने में 15 से 18 लाख वेस्ट बॉटल के ढक्कन का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस मोजेक आर्ट को कलाकार सुमित गुंजन और वसुधा कल्याण संस्था के साझा प्रयास से बनाया जा रहा है. पोट्रेट बनाने वाले सुमित गुंजन बताते हैं कि इससे पूर्व वह मोजेक पेंटिंग में तीन विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं. इस बार लोगों की डिमांड पर यहां बॉटल के ढक्कन से सिया-राम का मोजेक आर्ट बनाया जा रहा है.

5 महीने से चल रही थी तैयारी
आगे बताया कि इस पोट्रेट को बनाने में 30 से अधिक लोग लगे हैं. इसके लिए 5 महीनों से तैयारी चल रही थी, जिसमें हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर और धनबाद के रिसाइकल फैक्ट्री से वेस्ट बोतल के ढक्कन को मंगवाया गया था. इसे बनाने के लिए कई प्रदेश भर के कई हिस्सों से कलाकार यहां जुटे हैं.

कलाकारों ने लिया लोन
इसे बनाने में लगभग 8 लाख का खर्च आ रहा है, जिसे लोन लेकर तैयार कर रहे हैं. करीब 8 प्रतिशत राशि चंदा स्वरूप आई है. हजारीबाग के कोलंबा मैदान में 4 दिनों से मोजेक पोट्रेट को तैयार करने के लिए बोतल के ढक्कन को साफ किया जा रहा है. इसके बाद पेंट कर प्रभू श्रीराम और माता जानकी का स्वरूप दिया जाएगा. उम्मीद है कि 20 तारीख तक यह पेंटिंग तैयार हो जाएगी.

Tags: Ayodhya ram mandir, Hazaribagh news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *