अनोखी विदाई! हमें छोड़ मत जाइए सर’, अचानक फफक-फफक कर रो पड़ीं छात्राएं…

ऋतु राज/मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक शिक्षक की विदाई का है. इस दौरान स्कूल की छात्राएं फूट-फूटकर रो रही थी. दरअसल, कटरा प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनौर डीह में कार्यरत शिक्षक अनिल कुमार सिंह 13 साल से इस स्कूल में कार्यरत थे. इन वर्षों में स्कूल के बच्चों से उनका लगाव गहरा हो गया था. इस बीच अनिल सिंह 29 फरवरी को रिटायर हो गए. इसे लेकर अन्य शिक्षकों ने स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया था. समारोह के दौरान शिक्षक से लेकर बच्चे तक सभी भावुक हो गए. स्कूली बच्चे तो फूट-फूटकर रो रहे थे.

शिक्षक और बच्चों के बीच बढ़ रहे ऐसे अटैचमेंट पर जिले की सीनियर प्रोफेसर सह प्राचार्या डॉ. ममता रानी ने लोकल 18 को बताया कि माता-पिता के बाद शिक्षक ही किसी भी विद्यार्थी के भविष्य के निर्माता होते हैं. शिक्षक और छात्र के बीच जो बात सेतु का काम करता है, वह है भरोसे का होना. शिक्षक अपने विद्यार्थी को कांच की तरह तराशते हैं. इसलिए छात्रों को भी शिक्षक के साथ अच्छा व्यवहार बनाना चाहिए. शिक्षक के दिए हुए टिप्स को अगर विधार्थी फॉलो करेंगे, तो वे जरूर अपनी मंजिल तक पहुंच जाएंगे.

यह भी पढ़ें- बड़ी-बड़ी बीमारियों का दुश्मन है ये पौधा, गठिया, अस्थमा, कैंसर को करता है नियंत्रित, सात दिन में दिखेगा रिजल्ट

विद्यार्थियों से हो जाता है लगाव
वायरल वीडियो को लेकर प्राचार्य डॉ. ममता रानी ने कहा कि ऐसे वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं, जिसमें शिक्षक की विदाई पर छात्रों की आंखें नम हो जाती है. यह दिखाता है कि शिक्षक ने उनके लिए क्या किया है. विद्यार्थी ये महसूस करते हैं कि शिक्षक ने उन्हें सही रास्ता दिखाया. वैसे शिक्षक जिनकी विदाई पर विद्यार्थी रोते हैं, निःसंदेह शिक्षक के रूप में उनके बहुमूल्य योगदान को चिन्हित करता है.

Tags: Bihar News, Education news, Local18, Muzaffarpur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *