सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. पितृ पक्ष का माह चल रहा है और पितृपक्ष में सनातन धर्म को मानने वाले लोग अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए अनेक प्रकार के उपाय करते हैं. वहीं अब राम मंदिर आंदोलन में शहीद आत्माओं की शांति के लिए भी राम मंदिर ट्रस्ट इस बार के पितृपक्ष में धार्मिक अनुष्ठान करने जा रहा है. राम मंदिर आंदोलन में शहीद बलिदानियों को भी इस बार के पितृपक्ष के मौके पर राम मंदिर ट्रस्ट धार्मिक अनुष्ठान कराकर शहिद बलिदानीयों की आत्मा शांति के लिए आयोजन किया जाएगा.
अयोध्या में राम मंदिर आकार ले रहा है लेकिन अब राम मंदिर आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को भी सम्मान मिलेगा. राम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा राम मंदिर आंदोलन में शहीद हुए पूर्ण आत्माओं को उनके स्वप्न साकार होने के बाद धार्मिक अनुष्ठान के जरिए मोक्षकी प्राप्ति कराई जाएगी. शाहिद आत्माओं के आत्मा की शांति के लिए धार्मिक अनुष्ठान होगा. जिसमें वैदिक ब्राह्मण की मौजूदगी में 9 दिवसीय नवाह पाठ का पारायण किया जाएगा.
शहीद हुए लोगों की याद में दीप जलाए जाएंगे
इसके साथ ही 13 अक्टूबर यानी कि पितृपक्ष के आखिरी दिन राम की पैड़ी पर बड़ी संख्या में दीप प्रज्वलन कर राम मंदिर आंदोलन में शहीद हुए बलिदानीयों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की जाएगी. इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक विराजमान रामलला के दरबार में भी अखंड ज्योति भी जालाई जाएगी.
आंदोलन में जान गंवाने वालों को दी जाएंगी श्रद्धांजलि
विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि राम मंदिर आंदोलन में शहीद आत्मा केशांति के लिए हर साल दीपक जलाकर समर्पण करते हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा कि पितृपक्ष का शुभारंभ हो चुका है और हर व्यक्ति अपने परिवार के पूर्वजो को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और राम मंदिर के लिए जिन लोगों ने अपनी आहुति दी है, प्राणों का दान किया है, राम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देने का काम किया जा रहा है. पितृपक्ष 30 सितंबर से शुरू हो चुका है. राम मंदिर आंदोलन में अपनी आहुति देने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम किया जा रहा है.
.
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 17:06 IST