दीपक पाण्डेय/खरगोन. जिले में एक अनोखा शादी चर्चा में है. यह विवाह इंसानों का नहीं, बल्कि पशुओं के बीच कराया गया. इस विवाह में बैल दूल्हा बना तो गाय को दुल्हन की तरह सजाया गया. विवाह के दौरान होने वाली सारी रस्में निभाई गईं. बैल की बारात शहर में धूमधाम से निकाली गई. हजारों लोग इस अनोखे विवाह के साक्षी बने.
खरगोन के महेश्वर में यह विवाह संपन्न हुआ है. यहां शिव विवाह के नाम पर बैल और गाय की शादी रचाई गई. महाराष्ट्र के धुलिया, जलगांव के 50 गांवों के भरवाड़ समाज और मालधारी समाज द्वारा हजारों की संख्या में (बैल) नंदकिशोर को दूल्हा बनाकर विवाह के लिए महेश्वर लाया गया. यहां दुल्हन नंदिनी (गाय) से बैल का विवाह रचाया गया है.
पूरे शहर में निकली बारात
बारात लेकर आए लोगों ने दूल्हे को बैंड-बाजे और डीजे के साथ धूमधाम से पूरे महेश्वर नगर की गलियों में घुमाया. महेश्वर की दुल्हन नंदिनी (गौ) के साथ दूल्हे नंदकिशोर (बैल) निवासी दैवद कारखाना तालुका शिरपुर जिला धुलिया की शादी संपन्न हुई. दूल्हा-दुल्हन दोनो की उम्र 12 महीने है. इस विवाह को लोगों ने शिव विवाह नाम दिया है. लोगों का कहना है कि इस तरह का विवाह नगर में पहली बार देखा गया.
गुजरात के लोगों ने निभाई मामा की रस्में
दरअसल, नगर के प्राचीन वृद्ध कालेश्वर मंदिर में विगत 5 दिसंबर से लक्ष्मीनारायण महायज्ञ चल रहा है, जिसकी आज पूर्णाहुति दी जाएगी. इसी महायज्ञ के दौरान यह गौ विवाह संपन्न हुआ है. विवाह के पहले मामेरा का आयोजन भी हुआ. गुजरात के श्रद्धालुओं ने गौ माता को भेंट में 1 लाख 11 हजार रुपये नकद और सोने का हार दिया है. विवाह के दौरान लक्ष्मीनारायण यज्ञ जारी रहा.
.
Tags: Local18, Marriage news, Mp news, Unique wedding
FIRST PUBLISHED : December 8, 2023, 14:12 IST