अनूपशहर में मकर संक्रांति पर कार्यक्रमों का आयोजन: सोहम ताऊ आश्रम पर मनाया गया निर्वाण दिवस एवं मकर संक्रांति पर्व

अनूपशहर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अनूपशहर के मस्तराम रोड स्थित परम संत सोह्मताऊ आश्रम में परम्परागत रूप से सोह्मताऊ महाराज का निर्वाण दिवस व मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया। इस मौके पर कमला नंदजी महाराज ने आश्रम में यज्ञ व हवन का आयोजन किया। जिसमें वेदमंत्रों के साथ आहुतियां दी गयीं। यज्ञ के पश्चात साधु संतों को दक्षिणा व कंबल आदि गर्म वस्त्र भेंट किये गये।

आश्रम में आयोजित भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं व साधु संतों

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *