अनुष्का अब सिर्फ दुआएं ही नहीं देंगी, आपको देश के प्रति फर्ज भी याद दिलाएंगी

रिपोर्ट- सनन्दन उपाध्याय
बलिया. किन्नर समाज अब आपको सिर्फ दुआएं ही नहीं देगा, बल्कि आपको आपका फर्ज भी याद दिलाएगा. वो आपको जागरुक करेगा. समाज भले ही उनका तिरस्कार करे लेकिन चुनाव आयोग उनकी कद्र कर रहा है. उसने इनकी क्षमता को पहचाना और बड़ी जिम्मेदारी किन्नर समाज को सौंपी.

हम बात कर रहे हैं बलिया की. यहां की किन्नर अनुष्का चौबे अब आपको मताधिकार का महत्व समझाएंगी. चुनाव आयोग ने उन्हें उत्तर प्रदेश का स्वीप आइकन बनाया है. वो अब लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगी. उनके एक-एक वोट के महत्व को बताएंगी.

मोदी योगी को शुक्रिया
लखनऊ में आईएएस अफसर सूर्यपाल गंगवार ने और फिर भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी ने अनुष्का को सम्मानित किया. पूरा किन्नर समाज चुनाव आयोग को धन्यवाद देते नहीं थक रहा है. अनुष्का कहती हैं केंद्र और प्रदेश में कई सरकारें आयीं और गयीं लेकिन आज योगी मोदी की सरकार में हमें वह सब कुछ मिल रहा है जिसके हम हकदार थे. किन्नर अनुष्का चौबे ने बताया हमें सम्मानित किया गया. चुनाव आयोग ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए भरोसा जताया है. मेरे लिए ये तथ्य महत्वपूर्ण नहीं है. मेरे लिए यह मायने रखता है कि आज सरकार हम लोगों को भी समाज के साथ कंधे से कंधे मिला करके चलने का अवसर प्रदान कर रही है.

Tags: Balia, Local18, Transgender, Up news today, UP State Election Commission

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *